बीजिंग, 29 जुलाई . चीन में मूसलाधार बारिश ने भीषण तबाही मचाई है, जिसमें अब तक कम से कम 38 लोगों की मौत हो चुकी है. भारी बारिश के कारण बड़े पैमाने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है.
इन 38 मृतकों में से अकेले बीजिंग में 30 लोगों की मौत हुई है, जबकि हेबेई प्रांत में भूस्खलन की चपेट में आने से 8 लोगों की जान चली गई.
Tuesday को बारिश की रफ्तार कम होने की वजह से रेड अलर्ट को वापस ले लिया गया. हालांकि, मौसम विभाग ने दोपहर और शाम के समय फिर से बारिश की संभावना जताई है. साथ ही, बीजिंग में अब भी बाढ़ नियंत्रण के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया का उच्चतम स्तर लागू है.
मेंटौगौ जिले में Tuesday सुबह 8 बजे तक 15,195 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जबकि यहां के सभी 19 प्रमुख पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है.
पिंगगू जिले में 12,800 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. यहां 40 आपातकालीन शेल्टर बनाए गए हैं, जिनमें स्कूल, जिम, होटल और पंचायत भवन शामिल हैं. इस जिले में बाढ़ प्रबंधन के लिए 1,073 कर्मियों की 34 टीमें तैनात की गई हैं.
बीजिंग के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार, Monday रात 8 बजे से Tuesday सुबह 10 बजे तक राजधानी में औसतन 72.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि फांगशान जिले के यानकुन स्टेशन पर सबसे अधिक 196.5 मिमी बारिश हुई.
बीजिंग में हुई 30 मौतों में से 28 लोग मीयुन जिले में और 2 लोग यानछिंग जिले में मारे गए. वहीं, हेबेई प्रांत के लुआनपिंग काउंटी में भूस्खलन के कारण 8 लोगों की जान गई, जबकि 4 लोग अभी भी लापता हैं. प्रशासन ने प्रभावित गांव के सभी निवासियों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है.
तटीय तिआनजिन नगरपालिका के जिझोउ जिले में 10,500 से अधिक लोगों को हटाया गया है. यहां जुहे नदी के किनारे बसे 13 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया.
बारिश के कारण कई रेल मार्गों पर भी असर पड़ा है. Tuesday को बीजिंग-हार्बिन हाई-स्पीड रेलवे की कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया, जबकि बीजिंग और इनर मंगोलिया के बाओटोउ शहर को जोड़ने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया गया या मार्ग परिवर्तित कर दिया गया.
–
डीएससी/
The post चीन में भारी बारिश का कहर, 38 लोगों की मौत, ट्रेन सेवाएं प्रभावित appeared first on indias news.
You may also like
Home Loan Tips- क्या आप पत्नी के नाम से होम लोन लेने की कर रहे हैं तैयारी, जानिए इसके बारे में पूरी तैयारी
Train Tips- क्या आपको पता हैं कि रेलवे में कितने तरह की होती है वेटिंग लिस्ट, जानिए पूरी डिटेल्स
जिन्हें कचरा समझकर फेंक देतेˈ हैं लोग वही बीज बन सकते हैं आपकी सेहत की सबसे बड़ी ताकत… जानिए कौन सा फल है ये
Rules Change from 1 August- 1 अगस्त से बदल जाएंगे Google Pay, PhonePe, Paytm यूज़ करने तरीकें, जानिए इसकी पूरी डिटेल्स
Instant Loan- क्या आप इंस्टेंट लोन के शिकार हो गए है, तो तुरंत करें ये काम