घग्घर नदी के बांध में 15 फीट कटाव, खेतों में घुसा पानी; किसानों में बढ़ी चिंता
गंगानगर, 7 सितंबर (Indias News). अनूपगढ़ क्षेत्र के 91 जीबी गांव में शनिवार देर रात घग्घर नदी के बांध में करीब 15 फीट चौड़ा कटाव हो गया. कटाव के कारण नदी का पानी आस-पास के खेतों में भरने लगा, जिससे किसानों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने प्रशासन और आसपास के लोगों को तुरंत सूचना दी. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया. ट्रैक्टरों और मिट्टी से भरे थैलों की मदद से कटाव को रोकने का प्रयास किया गया.
भारतीय किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष जसवंत सिंह चंदी ने बताया कि फिलहाल नदी का जलस्तर लगभग चार फीट है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया गया है और मांग की है कि शीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाएं. अन्यथा खेतों में खड़ी फसलें और किसानों की मेहनत पर पानी फिर सकता है.
You may also like
खेलः भारत के 518 के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4 और कास्पारोव ने आनंद को 13-11 से हराया
शिलाजीत नहीं ये एक लकड़ी देगी घोड़े जितनी` ताकत, एक ही बार में पत्नी हो जाएगी खुश
बिहार चुनाव 2025: मोरवा में राजद और जदयू लहराएंगे परचम या 'रोजगार' की बिसात पर पलटेगी बाजी?
Weekend Ka Vaar LIVE: तान्या मित्तल से लेकर नीलम तक की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम, जब सलमान खान पूछेंगे तीखे सवाल
'जिगरा' की रिलीज को 1 साल पूरे, आलिया भट्ट ने शेयर की पहली मीटिंग की तस्वीर