New Delhi, 5 सितंबर . अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), New Delhi ने पंजाब और उत्तरी भारत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा सहायता और मानवीय सहयोग प्रदान करने के लिए अपनी डॉक्टरों और नर्सों की एक विशेष टीम Friday को रवाना कर दी है.
एम्स ने इसे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी और सेवा-भावना से जुड़ा कदम बताया, जो संस्थान के ‘ट्रिनिटी मिशन- रोगी सेवा, शिक्षा और अनुसंधान’ के मूल्यों को आगे बढ़ाता है.
इस राहत मिशन के लिए एक विशेष चिकित्सा टीम गठित की है, जिसमें विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं. इस टीम में मेडिसिन, साइकेट्री, शिशुरोग (पीडियाट्रिक्स), सामुदायिक चिकित्सा, सर्जिकल डिसिप्लिन्स, रेडियोडायग्नोसिस और प्रयोगशाला चिकित्सा जैसे विभागों के डॉक्टरों को शामिल किया गया है.
इसके अलावा, मुख्य नर्सिंग अधिकारी कार्यालय से वरिष्ठ और अनुभवी नर्सिंग प्रोफेशनल्स को भी इस मिशन के लिए चुना गया है. ये नर्सिंग अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर सेवा प्रदान करेंगे, ताकि प्रभावित लोगों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके.
एम्स की यह टीम बाढ़ प्रभावित लोगों को आवश्यक चिकित्सा सेवा प्रदान करेगी, दवाइयों का वितरण करेगी और स्थानीय समुदायों को हर संभव सहयोग देगी.
संस्थान ने इस मिशन पर रवाना हो रहे अपने डॉक्टरों और नर्सों की सेवा और निस्वार्थ भावना को सलाम करते हुए उनकी सुरक्षा और सफलता की शुभकामनाएं दी हैं. एम्स ने कहा है कि आइए, हम सब मिलकर उन लोगों तक उम्मीद और उपचार पहुंचाएं, जिन्हें इसकी सबसे अधिक जरूरत है.
अमरिंदर सिंह मल्ही ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि हमारी चिकित्सा टीम रात 10 बजे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचेगी. इस टीम में 22 डॉक्टर और नर्स शामिल हैं, जबकि स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनी) डॉक्टर Saturday को पहुंचेंगे. हम सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में जाएंगे और राहत व बचाव कार्य करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास दवाइयों के साथ-साथ अन्य आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध हैं. हम हर संभव सुविधा प्रदान करेंगे. जरूरत पड़ने पर हमारी टीम को और बढ़ाया जाएगा.
–
पीएसके
You may also like
आज का वृश्चिक राशिफल, 6 सितंबर 2026 : धन वृद्धि के प्रबल योग, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा
दो दिन से` भूखी थी; पड़ोसी से आटा मांगा तो चरित्रहीन कहकर पीटा; दो बच्चों के साथ मौत को लगाया गले
`भारत` में सबसे` ज्यादा सुअर किस राज्य में हैं? देखें टॉप-5 की लिस्ट आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Mumbai Ganesh Visarjan: गणेश विसर्जन के लिए मुंबई तैयार, 3000 अफसरों संग 18000 पुलिसकर्मी तैनात, AI से भी निगरानी
इस बार मॉनसून तो अपनी सही चाल चला है, बादल फटने के पीछे... पढ़िए IMD के डायरेक्टर डॉ. महापात्रा का पूरा इंटरव्यू