New Delhi, 30 अक्टूबर . हर व्यक्ति के जीवन पर उसकी जन्मतिथि का विशेष प्रभाव पड़ता है. अंक ज्योतिष में जन्मतिथि को मूलांक 1 से 9 तक बांटा गया है और हर मूलांक के लिए एक खास मंत्र होता है, जिसे रोजाना उच्चारण करने से मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा और जीवन में संतुलन मिलता है.
अगर आपका मूलांक 1 है, तो आपका संबंध सूर्य से है. ऐसे में आपको ‘ऊं सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपको नई ऊर्जा मिलेगी.
आपका मूलांक 2 है, तो आप चंद्रमा के प्रभाव में हैं. इसके लिए ‘ऊं चंद्राय नमः’ या ‘ऊं हिराम नमो अरिहंताणं’ मंत्र का जाप करना लाभकारी है. यह मानसिक शांति, भावनात्मक संतुलन और संबंधों में मधुरता लाता है.
मूलांक 3 वाले व्यक्ति का प्रतिनिधित्व बृहस्पति करते हैं. ऐसे में इन जातकों को ‘ऊं गुरुवे नमः’ या गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे ज्ञान, सफलता और बुद्धि में वृद्धि होगी.
मूलांक 4 वाले लोगों का संबंध राहु से है. इनके लिए ‘ऊं रां राहवे नमः’ मंत्र लाभकारी माना जाता है. यह जीवन में अनचाही परेशानियों और भय को दूर करता है.
मूलांक 5 वाले लोग बुध के प्रभाव में होते हैं. इनके लिए ‘ऊं ब्रां बूं बं बोधाय नमः’ या ‘ऊं गणपतये नमः’ का जाप व्यवसाय, करियर और मानसिक स्पष्टता बढ़ाता है.
मूलांक 6 के जातकों पर शुक्र का प्रभाव रहता है. ऐसे लोग ‘ऊं ह्रीं श्रीं शुक्राय नमः’ का जाप करें. यह संबंधों में प्रेम, सौंदर्य और समृद्धि लाने वाला मंत्र है.
मूलांक 7 वाले लोग केतु के प्रभाव में रहते हैं. इनके लिए ‘ऊं गं गणपतये नमः’ या ‘ऊं केतवे नमः’ उपयोगी है, जो मानसिक स्थिरता और बाधाओं को दूर करता है.
मूलांक 8 शनि से जुड़ा अंक है. इनके लिए ‘ऊं शं शनैश्चराय नमः’ या ‘नीलांजनसमाभासं, तम नमामि शनैश्चरम्’ मंत्र लाभकारी है. यह जीवन में धैर्य, अनुशासन और स्थिरता लाता है.
वहीं, मूलांक 9 वाले व्यक्ति मंगल के प्रभाव में होते हैं. इनके लिए ‘ऊं अं अग्नये नमः’ या ‘ऊं क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः’ मंत्र ऊर्जा, साहस और शक्ति बढ़ाता है.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
 - 'हनुमानजी ने बचाई जान' गुजरात जा रहे यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर मंदिर में घुसी, प्रतिमा और यात्री सुरक्षित, लेकिन पूरा मंदिर ध्वस्त
 - Sardar Patel Family: सरदार वल्लभ भाई पटेल के परिवार में अब कौन-कौन बचा है? जिनके साथ PM मोदी ने खिंचवाई फोटो
 - Creta Electric खरीदने का है प्लान तो जान लें फाइनैंस डिटेल, 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर बनेगी इतनी EMI
 - पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहली नवंबर से होगी धान की खरीद
 - BAN vs WI 3rd T20I: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI




