Next Story
Newszop

उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट: जिला प्रशासन सतर्क, कलक्टर ने झाड़ोल क्षेत्र का किया निरीक्षण

Send Push

उदयपुर, 25 अगस्त (Indias News). मौसम विभाग द्वारा जारी येलो जोन चेतावनी के तहत उदयपुर जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के मद्देनजर सोमवार को जिला कलक्टर नमित मेहता ने झाड़ोल क्षेत्र का दौरा किया और बांधों सहित अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया.

कलक्टर नमित मेहता ने झाड़ोल के आकोदड़ा बांध और मानसी वाकल बांध का निरीक्षण करते हुए बांधों की स्थिति, जलस्तर और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की. साथ ही, अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का मौके पर मुआयना किया और अधिकारियों को आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि बरसात के मौसम में आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने, सुरक्षित स्थानों पर रहने और जरूरतमंदों को तुरंत सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.

कलक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि तेज बहाव वाले नालों, नदी-नालों व बांध के निचले हिस्सों में किसी भी व्यक्ति को जाने से रोका जाए, ताकि किसी भी अनहोनी की आशंका को रोका जा सके.

24 घंटे सतर्कता के निर्देश

जिला कलक्टर ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की टीमों को अलर्ट रहने और चौबीसों घंटे निगरानी के निर्देश दिए. चिकित्सा, बिजली और जलदाय विभाग को भी सतर्क रहकर आमजन को सभी आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने को कहा. इस दौरान झाड़ोल एसडीएम कपिल कोठारी, तहसीलदार सीताराम बोलिवाल, उपाधीक्षक नेत्रपाल सिंह सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और क्षेत्र की स्थिति से कलक्टर को अवगत कराया.

Loving Newspoint? Download the app now