बहराइच, 30 अगस्त . उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की हत्या के लिए रेकी कर रहे बदमाशों की एसटीएफ से मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से चली ताबड़तोड़ गालीबारी में एक बदमाश घायल हो गया और तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह मामला कैसरगंज इलाके के कुंडासर विटारा गांव का है. चार बदमाश सुपारी लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह की हत्या करने के लिए कैसरगंज पहुंचे थे. मुठभेड़ के बाद एसटीएफ और कैसरगंज पुलिस की टीम ने सभी बदमाशों को पकड़ लिया.
मुठभेड़ में घायल परशुराम मौर्य को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसटीएफ की टीम ने प्रदीप यादव, आलोक सिंह और साकेत रावत को गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि Lucknow एसटीएफ की टीम ने थाना कैसरगंज को सूचना दी कि जेल से छूटे चार अपराधी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह को मारने के लिए रैकी कर रहे हैं. इस सूचना पर एसटीएफ और कैसरगंज की पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया.
उन्होंने कहा कि कुंडासर विटारा क्षेत्र स्थित विजय सिंह के फॉर्महाउस के पास चार व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए. टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो एक आरोपी ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गोली चलाई और अपराधी परशुराम मौर्या घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी. यह बाराबंकी का रहने वाला है.
–
डीकेपी/
You may also like
ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्रवाई कर भेजा जेल
पीकेएल 12 : यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को 36-33 से हराया
महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री योगी
हिमाचल प्रदेश : हमीरपुर में 1 सितंबर को सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
नोएडा : श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के तत्वावधान में रामलीला के आयोजन के लिए भूमि पूजन संपन्न