Patna,14 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि बिहार में अगली Government महागठबंधन की बनने वाली है और इस बार बिहार की जनता दो बार दीपावली मनाएगी. पहली 20 अक्टूबर को और दूसरी 14 नवंबर को मनाई जाएगी.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘गुगली’ में एनडीए गठबंधन बिखर जाएगा.
जदयू विधायक के सीएम आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने के मामले में उन्होंने कहा कि एनडीए में तनाव बढ़ रहा है और आपसी घमासान मचा हुआ है. बिहार की जनता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ऐसी Government बनाने को प्रतिबद्ध है, जो भरपूर रोजगार के अवसर प्रदान करे. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन तैयार है और बिहार की जनता ने ‘डबल इंजन’ की Government को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है.
उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को बिहार की जनता दीपावली मनाएगी. सीट बंटवारे को लेकर अभी तक इंडिया ब्लॉक में तस्वीर साफ नहीं हो पाई है और इसे लेकर एनडीए लगातार सवाल उठा रही है. जब इस पर राजद प्रवक्ता से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि बहुत कुछ बाकी है, बस थोड़ा इंतजार कीजिए. उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव के इशारे पर ही भाजपा विधायकों के पार्टी छोड़ने की झड़ी लग जाएगी, जिससे एनडीए पूरी तरह बिखर जाएगा.
पश्चिम बंगाल की घटना पर राजद प्रवक्ता ने कहा कि बंगाल में कानून का राज है. भाजपा चाहती है कि जहां-जहां विपक्षी Governmentें सत्ता में हैं, वहां Political संकट पैदा किया जाए. लेकिन ममता बनर्जी सभी पीड़ितों को न्याय देंगी और उनके साथ उचित व्यवहार करेंगी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया ब्लॉक ने अभी तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला नहीं बताया है, जबकि एनडीए ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला बताया है और पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही भाजपा अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. दूसरी ओर इंडिया ब्लॉक का दावा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है और एक से दो दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
'योगी मॉडल' से बदला उद्योग जगत का नक्शा, 2024-25 में रिकॉर्ड 4,000 नई फैक्ट्रियां स्थापित
बिहार चुनाव : भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
SL W vs NZ W: महिला विश्व कप इतिहास की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी, श्रीलंका की नीलाक्षी डिसिल्वा ने मचाई बल्ले से तबाही
पंजाब : रोडवेज कर्मचारियों ने 'किलोमीटर बस योजना' के विरोध में हाईवे किया जाम, यात्रियों को परेशानी
Amit Shah At NSG's 41st Raising Day Celebrations : आतंकवादी कहीं भी छिपे हों, पाताल से ढूंढकर निकालेंगे, एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह की दहाड़