मुंबई, 11 मई . विद्या बालन की ‘द डर्टी पिक्चर’ समेत अन्य सफल फिल्मों का हिस्सा रहे मशहूर मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे आहत हैं. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सेलेब्स ने कहा कि वह एक सच्चे कलाकार थे और सच्चे कलाकार कभी नहीं मरते, वे अमर रहते हैं.
मेकअप आर्टिस्ट के निधन से टूटे सितारों ने शोक व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए.
फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक्स हैंडल पर गायकवाड़ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “विक्रम गायकवाड़ शानदार कलाकार थे और यथार्थवादी भारतीय सिनेमा के लिए अनमोल थे. उन्होंने सिर्फ मेकअप नहीं किया, बल्कि किरदारों को गढ़ा और उन्हें आत्मा दी. मुझे उनकी कला को करीब से देखने का मौका मिला. जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, कलाकार कभी नहीं मरते.”
‘पीके’ में गायकवाड़ के साथ काम करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, “आरआईपी दादा, ओम शांति.”
इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने लिखा, “विक्रम दादा, सच में इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है.”
अभिनेता रणवीर सिंह ने विक्रम गायकवाड़ की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की और लिखा, “दादा.”
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने लिखा, “हमारे ग्रेट विक्रम दादा, आपकी आत्मा को शांति मिले. आपके साथ काम करना, सीखना, आपका मैजिक देखना मेरे लिए सम्मान की बात थी. मैं आपको कभी नहीं भूल सकती.”
विक्रम गायकवाड़ के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री सोनम कपूर ने लिखा, “ओम शांति विक्रम दादा, मुझे बिट्टू, आयत और बहुत कुछ बनाने के लिए. आपने खूब प्यार और समर्थन दिया. इसके लिए धन्यवाद.”
इसके अलावा, अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री पूजा हेगड़े, अभिनेता आमिर खान ने भी पोस्ट शेयर कर शोक जताया. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शोक व्यक्त किया और बताया कि उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है.
–
एमटी/एकेजे
You may also like
India-Pakistan tension: पायलट का बड़ा बयान, संसद में 1994 वाला प्रस्ताव दोहराया जाए, अमेरिका की भूमिका पर उठाए...
सीजफायर का असर, जम्मू-कश्मीर समेत सरहदी इलाकों में शांति : भारतीय सेना
Electricity bills increase: दिल्लीवालों पर महंगाई की एक और मार! मई-जून में बिजली बिल में 10% का इज़ाफ़ा
राजस्थान की बेटी ने मिस वर्ल्ड के मंच पर दिखाई भारतीय संस्कृति की झलक, 110 देशों की सुंदरियों को मात देकर लूटी सुर्खियाँ
What India Achived By Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने किया बहुत कुछ हासिल, जानिए किस तरह अपनी ताकत दिखाई और पाकिस्तान को दिया जोरदार झटका