New Delhi, 13 अक्टूबर . फ्रांस के Prime Minister सेबेस्टियन लेकोर्नु ने पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद फिर से वापसी कर ली. वापसी के साथ ही पीएम लेकोर्नु ने अपनी कैबिनेट के गठन का ऐलान भी किया. बता दें, फ्रांस में दिसंबर तक बजट पेश किया जाना है. उससे पहले मैक्रों की पार्टी में चल रही उथल-पुथल को शांत किया जा रहा है.
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस के Prime Minister सेबेस्टियन लेकोर्नु ने अपनी नई Government की घोषणा की है, जिसमें President भवन के अनुसार कुल 34 मंत्री शामिल हैं.
लेकोर्नु की कैबिनेट में लॉरेंट नुनेज को गृह मंत्री, जीन-पियरे फरांडौ को श्रम मंत्री, मोनिक बारबुट को पारिस्थितिक परिवर्तन मंत्री, एडौर्ड गेफ्रे को राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री और कैथरीन वौट्रिन को रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है.
वहीं रोलैंड लेस्क्योर को एक बार फिर से फ्रांस के वित्त मंत्री की जिम्मेदारी मिली है. इसके अलावा जीन-नोएल बैरोट विदेश मंत्री के रूप में पद पर बने रहेंगे, और गेराल्ड दारमानिन ने न्याय मंत्रालय में अपना पद बरकरार रखा है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लेकोर्नु ने एलिसी पैलेस में President इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान लेकोर्नु ने अपनी Government में अनुभवी और युवा सांसदों के साथ नागरिक समाज के लोगों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा.
बता दें, पीएम लेकोर्नु ने अपनी प्रारंभिक नियुक्ति के एक महीने से भी कम समय बाद और अपने पहले मंत्रिमंडल के एक हिस्से की घोषणा के ठीक एक दिन बाद, Monday को इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, Political तनाव के बीच Friday को उन्हें फिर से Prime Minister नियुक्त किया गया.
बता दें, 27 दिनों के कार्यकाल के बाद लेकोर्नू ने इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही करीब दो सालों में 5 प्रधानमंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. ऐसे में President मैक्रों के ऊपर उनकी ही पार्टी के लोग इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाने लगे. हालांकि, पीएम लेकोर्नू ने अपनी वापसी के साथ ही कह दिया कि फ्रांस की Government पार्टी झगड़ों से मुक्त होगी.
–
केके/एएस
You may also like
High Blood Sugar Warning :शरीर में दिखते हैं ये संकेत, तुरंत अपनाएँ कारगर उपाय
ओ तेरी! 2 साल के बच्चे को पिता` ने खेलने को दिया मोबाइल, बच्चे ने कर दिया 2 लाख का ऑर्डर, घर पहुंचा सामान
हरभजन सिंह को उम्मीद, ऑस्ट्रेलिया में जमकर रन बनाएंगे रोहित-कोहली
इसराइली संसद में ट्रंप के भाषण के दौरान हंगामा, क्या रही वजह?
बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के लिए EVM-VVPAT तैयार, NDA में सीट बंटवारे पर हुई सहमति