New Delhi, 11 अक्टूबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी रहे चार्ली किर्क की हत्या के करीब एक महीने बाद उनकी पत्नी एरिका किर्क ने इंस्टाग्राम पर रील्स के साथ भावुक कर देने वाला मैसेज शेयर किया है.
एरिका ने अपनी रील्स में लिखा, ‘कहते हैं समय सब ठीक कर देता है, लेकिन प्यार ठीक होने की मांग नहीं करता. प्यार याद किए जाने की मांग करता है.’
एरिका ने लिखा, ‘दुख का कोई सीधा खाका नहीं होता. एक दिन आप जमीन पर गिरे पड़े हैं और भारी सांसों से ईश्वर का नाम पुकार रहे हैं. अगले ही दिन आप अपने बच्चों के साथ लिविंग रूम में खेल रहे हैं, पारिवारिक तस्वीरों से घिरे हुए हैं, और किसी ऐसी चीज का एहसास कर रहे हैं जिसे आप केवल ईश्वरीय कृपा और खट्टे-मीठे आनंद के रूप में परिभाषित कर सकते हैं, और आपके चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है.’
एरिका ने आगे लिखा कि कहते हैं समय ठीक कर देता है, लेकिन प्यार ठीक होने की मांग नहीं करता. प्यार याद किए जाने की मांग करता है. यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि इतनी बड़ी पीड़ा ने मेरे पति के लिए मेरे प्यार को नहीं छीना. इसने उसे और बढ़ा दिया. इसने उसे ठोस रूप दिया.
उन्होंने लिखा कि मैं अपने चार्ली को हर सांस में, हर दर्द में और रोजमर्रा की जिंदगी के हर शांत काम में साथ लेकर चलती हूं. पिछले 30 दिनों में मैंने जो महसूस किया है, वह यह है कि जितना ज्यादा दुख होता है, उतना ही शुद्ध प्यार होता है और मैंने उससे पहले कभी इतना प्यार नहीं किया जितना अब करती हूं.
बता दें, चार्ली किर्क की 10 सितंबर 2025 को यूटा में एक कॉलेज इवेंट के दौरान गले पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. चार्ली का अमेरिकी युवाओं पर काफी प्रभाव था. चार्ली अपने पीछे अपनी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं. चार्ली की शादी 2021 में हुई थी, जिसके बाद उनकी पत्नी के साथ उनके दो बच्चे हुए.
–
केके/एएस
You may also like
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच
'कान में सोना और पैर की चांदी...' गहनों के लिए खेत में दराती से बुजुर्ग की हत्या, टॉप्स बेचने निकले तो पकड़ाए