Mumbai , 20 अक्टूबर . प्रसिद्ध हास्य Actor गोवर्धन असरानी का Monday शाम को निधन हो गया. उन्होंने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनका अंतिम संस्कार भी शाम को सांताक्रूज श्मशान घाट पर किया गया. इस मौके पर परिजन और करीबी लोग ही मौजूद थे.
जानकारी सामने आई कि गोवर्धन असरानी की सेहत ठीक नहीं थी. वे पिछले करीब पांच दिन से अस्पताल में थे और Monday शाम को जुहू के आरोग्य निधि अस्पताल में उनका निधन हो गया.
असरानी भारतीय सिनेमा के सबसे लंबे समय तक सक्रिय हास्य कलाकारों में से एक थे. पांच दशकों से अधिक के अपने करियर में उन्होंने 350 से अधिक फिल्मों में काम किया. उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई), पुणे से एक्टिंग सीखी और अपने हुनर को निखारा. इसके बाद उन्होंने 1960 के दशक के मध्य में हिंदी फिल्म जगत में प्रवेश किया.
हालांकि, उन्होंने गंभीर और सहायक भूमिकाओं से शुरुआत की, लेकिन असरानी की हास्य प्रतिभा जल्द ही उभरकर सामने आई. 1970 और 1980 के दशक में वह हिंदी सिनेमा का एक प्रमुख चेहरा बन गए, जहां उन्होंने अक्सर प्यारे मूर्ख, परेशान क्लर्क या मजाकिया सहायक की भूमिकाएं निभाईं. उनकी कॉमिक टाइमिंग और चेहरे के भाव उन्हें फिल्मों में निर्देशकों का पसंदीदा कलाकार बनाते थे.
उन्होंने ‘शोले’ और ‘चुपके चुपके’ जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं. फिल्म ‘शोले’ में उन्होंने शानदार अभिनय किया था, जिसमें वे एक हिटलर की नकल करने वाले जेलर की भूमिका में थे.
असरानी ने Gujaratी और Rajasthan ी समेत कई अलग-अलग भाषाओं में काम किया. उन्होंने कुछ हिंदी और Gujaratी फिल्मों का निर्देशन भी किया. उन्होंने महमूद, राजेश खन्ना और बाद में गोविंदा जैसे Actorओं के साथ बेहतरीन कॉमेडी रोल निभाए.
कॉमेडी के अलावा असरानी ने ‘आज की ताजा खबर’ और ‘चला मुरारी हीरो बनने’ जैसी फिल्मों में अपनी नाटकीय प्रतिभा भी दिखाई.
–
डीसीएच/
You may also like
स्टंप्स पर बॉल लगने के बाद भी क्यों नहीं हुए बोल्ड, क्या पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कर दी चीटिंग?
अशफाकउल्ला खान : हंसते हुए फांसी को गले लगाने वाला एकता का सिपाही, बलिदान बना मिसाल
Asrani News: असरानी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, लिखा,भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा
हो गया ऐलान... SA-A के खिलाफ सीरीज के लिए Rishabh Pant बने India-A के कप्तान, BCCI ने टीम की घोषित
नदी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, एक की खोजबीन जारी