मोतिहारी, 1 मई . बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शादी समारोह में युवकों को अवैध हथियार लहराना महंगा पड़ रहा है. पुलिस ने शादी समारोह और सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन करने के अलग-अलग मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दुधाही गांव में एक शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी क्रम में स्टेज पर नृत्य चल रहा था. बताया गया कि तभी एक युवक स्टेज पर चढ़ गया और कट्टा लहराने लगा. बाद में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच करने और सत्यता की पुष्टि के बाद हथियार लहराने वाले रवि राज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस अब रवि को हथियार उपलब्ध करवाने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) जिले के चकिया थाना क्षेत्र में भी सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया.
जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नौतन क्षेत्र में भी सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने के आरोप में गुरुवार को नीतीश कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से भी एक देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया है.
उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस शादी समारोह में हथियार दिखाने वालों और हर्ष फायरिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस का मानना है कि सार्वजनिक तौर पर हथियार के प्रदर्शन से लोगों पर गलत प्रभाव पड़ता है.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
पत्नी का ऐसा कौन सा रूप है जो उसका पति कभी नहीं देख सकता? जवाब चौंका देगा 〥
सिर्फ तेज दिमाग वाले लोग ही सुलझा पाएंगे ये 6 पहेलियां, क्या आपके दिमाग में है वो बात• 〥
क्या आप जानते है मक्खियों को बार-बार भगाने पर भी वह वापिस आपके ऊपर ही आकर क्यों बैठती हैं• 〥
इन 3 राशियों का पलटने वाला वाला हैं समय इतना पैसा आएगा की सभाल नहीं पाओगे, बना है अद्भुत संयोग
मुगल बादशाह आखिर क्यों रखते थे अपने हरम में किन्नर, जानिए इसके पीछे की वजह और किसने की इसकी शुरुआत• 〥