देहरादून, 20 अगस्त . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की अहम बैठक Wednesday को संपन्न हुई. बैठक के बाद सीएम धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की और विपक्ष के व्यवहार पर नाराजगी भी जताई.
Chief Minister ने बताया कि इस बैठक में युवाओं, महिलाओं और पूर्व सैनिकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. Chief Minister ने भरोसा दिलाया कि ये निर्णय समाज के इन वर्गों के हित में उठाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति के बीच सत्र का आयोजन एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन सरकार ने इसे सफलतापूर्वक पूरा कर दिखाया.
Chief Minister ने कहा, “सत्र की सभी तैयारियां सरकार की ओर से पहले ही पूरी कर ली गई थीं, लेकिन पहले दिन से ही विपक्ष की मंशा सत्र को चलाने की नहीं थी. सत्र के पहले ही दिन कार्यवाही आठ बार स्थगित करनी पड़ी, जो यह दर्शाता है कि विपक्ष शुरू से ही अराजकता फैलाने के मूड में था.”
सीएम धामी ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार थी, लेकिन विपक्ष ने केवल हंगामा करने और सत्र को बाधित करने का काम किया.
उन्होंने कहा, “मैंने खुद नेता प्रतिपक्ष से आग्रह किया था कि सत्र को शांतिपूर्वक चलने दिया जाए, लेकिन विपक्ष अपनी मनमानी पर अड़ा रहा.”
Chief Minister ने कहा कि सबसे अहम मुद्दा आपदा प्रबंधन का था, जिस पर सदन में गंभीर चर्चा होनी चाहिए थी. लेकिन, विपक्ष के शोर-शराबे और विरोध-प्रदर्शन के चलते इस विषय पर बात नहीं हो सकी.
उन्होंने कहा, “आपदा का मुद्दा उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य के लिए अत्यंत गंभीर है और इस पर मिलकर विचार करना समय की मांग है, लेकिन विपक्ष ने इस पर भी राजनीति करना ज्यादा जरूरी समझा.”
Chief Minister ने कहा कि उनकी सरकार जनहित के मुद्दों पर ईमानदारी से काम कर रही है और हम आगे भी इसी दिशा में प्रयास जारी रहेंगे.
–आईएएनेस
वीकेयू/एबीएम
You may also like
'जॉली एलएलबी 3' का पहला गाना 'भाई वकील है' हुआ रिलीज़, अक्षय-अरशद का कोर्टरूम स्वैगर
आज शिवपुरी जिले के दौरे में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 25,000 के स्तर पर बरकरार
बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का निधन, कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख
पीएलआई योजना से दुर्लभ बीमारियों के इलाज की लागत में आई कमी : केंद्र