Mumbai , 13 सितंबर . एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला है, लेकिन उससे पहले देश की राजनीति उबाल पर है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता और पूर्व महाराष्ट्र मंत्री आदित्य ठाकरे ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है.
उन्होंने पाकिस्तान के साथ होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर बीसीसीआई की नीति पर सवाल उठाए हैं.
आदित्य ठाकरे ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पहलगाम में हुए कायराना हमले को 6 महीने भी पूरे नहीं हुए. किसी को नहीं पता कि आतंकवादी कैसे घुसे. उसके बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हुआ. Prime Minister ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. रक्षा मंत्री ने अचानक हुए युद्धविराम के बाद कहा कि ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ है.”
ठाकरे ने आगे कहा, “पाकिस्तान ने भारत में एशिया कप हॉकी का बहिष्कार किया. यह भी एक बहुपक्षीय टूर्नामेंट था, लेकिन बीसीसीआई पाकिस्तान से खेलने के लिए बेताब है. क्या बीसीसीआई इतना मजबूत है कि वह Prime Minister और रक्षा मंत्री की अवज्ञा कर सके?”
ठाकरे ने क्रिकेट बोर्ड से पूछा, “क्या बीसीसीआई को जरा भी शर्म नहीं आती? पहलगाम में मारे गए लोगों या हमारे सशस्त्र बलों के लिए कोई भावना नहीं है?
उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा, “दुखद है कि भाजपा ने अपनी विचारधारा बदल ली है, लेकिन यह भी सच है कि वही भाजपा बिहार चुनावों में हमारे सशस्त्र बलों के पराक्रम का इस्तेमाल करेगी. वे ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिक जिक्र तो करेंगे, लेकिन मैच रद्द नहीं करेंगे.”
हालांकि, भारत-पाकिस्तान मैच पर विपक्ष के हमलों का महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने जवाब दिया है. उन्होंने शिवसेना-यूबीटी से सवाल करते हुए कहा, “क्या उद्धव ठाकरे को भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में बोलने का नैतिक अधिकार है? जब उद्धव ठाकरे Mumbai और महाराष्ट्र से सांसद चुने गए थे तो उनकी विजय रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे थे, हरे झंडे लहराए गए थे, हरा गुलाल उड़ाया गया था और नारे लगाए गए थे. उस समय, उनके मन में पाकिस्तान के प्रति कोई गुस्सा नहीं था, लेकिन अब अचानक वे भारत के लिए प्यार से भर गए हैं?”
राणे ने आगे कहा, “ये भारत-पाक मैच की बात करते हैं. जिहादी हृदय सम्राट जैसे देशभक्तों की कोई जरूरत नहीं है.” आदित्य ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए नितेश राणे ने कहा, “आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर भारत-पाकिस्तान मैच छुपकर देखेंगे.”
–
डीसीएच/वीसी
You may also like
वीई कमर्शियल व्हीकल्स भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए 544 करोड़ रुपए निवेश करेगी
बिहार में 200 सीट जीतकर एनडीए बनाएगा मजबूत सरकार: सुशील सिंह
नगर पालिका तकनीकी विशेषज्ञ 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Cricketer Rinku Singh Receives Threat From D Company : भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को डी कंपनी के नाम से मिली धमकी, मांगी गई फिरौती
अभिनेता Vijay के घर बम की धमकी, तलाशी में हुआ ये खुलासा