New Delhi, 12 अक्टूबर . दिल्ली Police की पश्चिम जिला यूनिट ने Saturday-Sunday मध्यरात्रि ‘जनरल गश्त’ अभियान के तहत बड़ा ऑपरेशन चलाया. आधी रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक चले इस अभियान के दौरान चोरी के वाहन, अवैध हथियार और अवैध शराब बरामद की गई. इसके साथ ही 8 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया.
इस ऑपरेशन का उद्देश्य रात के समय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, अपराधियों में डर पैदा करना और सार्वजनिक स्थानों पर Police की मौजूदगी बढ़ाना था.
अभियान पश्चिमी जिला उपायुक्त (डीसीपी) दराड़े शरद भास्कर के नेतृत्व में चलाया गया.
इस ऑपरेशन में 7 देसी पिस्तौल, 7 स्कूटी और मोटरसाइकिल और 4,804 क्वार्टर (करीब 98 कार्टन) शराब बरामद किए गए.
इस गश्त में कुल 856 Policeकर्मी और अधिकारी तैनात रहे. 12 थानों (मायापुरी, नारायणा, इंदरपुरी, पंजाबी बाग, मोती नगर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, हरी नगर, जनकपुरी, तिलक नगर, विकासपुरी और ख्याला) की टीमों के साथ स्पेशल स्टाफ, एएटीएस, एंटी नारकोटिक्स सेल और जिला लाइन के अधिकारी भी शामिल रहे.
सभी थाना क्षेत्रों में 60 से ज्यादा गश्त और सघन जांच अभियान चलाए गए. महिला और पुरुष Policeकर्मी दोनों ने सड़कों पर मुस्तैदी से निगरानी की.
इस अभियान में 1 डीसीपी, 2 एडिशनल डीसीपी, 5 एसीपी, 27 इंस्पेक्टर, 69 सब-इंस्पेक्टर, 470 होम गार्ड, 47 बाइक, 12 इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल्स और 1 क्यूआरटी की मदद से सुरक्षा घेरा बनाया गया.
डीसीपी शरद भास्कर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य रात के समय आम नागरिकों को सुरक्षा का अहसास कराना और अपराधियों पर नकेल कसना था. ‘जनरल गश्त’ के जरिए दिल्ली Police ने यह संदेश दिया है कि अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
Women's World Cup: स्मृति मंधाना ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड, ये बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करवाई
Vodafone Idea का ₹1,048 प्लान — भारत का BEST 84-दिन का डेटा ऑफर
Congress In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में अभी नहीं हो सका सीटों का बंटवारा, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उठा सकती है ये बड़ा कदम
इन 7-सीटर गाड़ियों की मार्केट में रही धाक, देखें टॉप 10 कारों की लिस्ट, SUV से लेकर MPV तक
ऑटो सेक्टर में फिर छाई टाटा और मारुति! सितंबर में बिक्री के आंकड़े चढ़े ऊपर, रिटेल मार्केट शेयर में हुई बढ़ोतरी