New Delhi, 11 नवंबर . दिल्ली में Monday को लालकिले मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट पर एनडीए के नेताओं ने कहा कि जांच चल रही है. घटना के पीछे जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह निश्चित रूप से बहुत दुखद है, लेकिन संबंधित अधिकारी कड़ी नजर रख रहे हैं और जांच जारी है.
जदयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया है. एनआईए, फोरेंसिक टीम और दिल्ली Police की विशेष इकाई के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. बहुत जल्द इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार संगठनों या व्यक्तियों का पर्दाफाश किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने से बातचीत में कहा कि दिल्ली में हम पीड़ितों की मदद के लिए काम करते हैं. 2005 में जब मैं सरोजिनी नगर विस्फोट में जीवित बचा था, तब हमने सभी विस्फोट पीड़ितों की मदद के लिए साउथ एशियन फोरम पीपल अगेंस्ट टेरर नामक एक गैर-Governmentी संगठन (एनजीओ) की स्थापना की थी.
उन्होंने कहा कि Governmentी मुआवजा तो दिया जाता है, लेकिन उसे पाना बहुत मुश्किल होता है. जब हमने लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास इस विस्फोट के बारे में सुना, तो हमें अपने पिछले अनुभवों से पता था कि पीड़ितों के पास अक्सर मृतकों को ले जाने के लिए वाहन या एम्बुलेंस सेवाएं नहीं होती हैं. हम वाहनों और एम्बुलेंस की व्यवस्था करेंगे और पीड़ितों को मुआवजा दिलाने में मदद करेंगे. साथ ही घायलों के इलाज में भी मदद करेंगे.
2005 के सरोजनी मार्केट ब्लास्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं भी नहीं बच पाता. मैं खुद वहां से दो मिनट पहले ही निकला था. जूस कॉर्नर के पास ब्लास्ट हुआ था. धनतेरस का दिन था, लाखों की तादाद में भीड़ थी. चारों तरफ आग लग गई थी. दमकल विभाग की गाड़ी आई तब लोगों को निकाला गया. यह जो ब्लास्ट हुआ है, उससे हम सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

Bihar Exit Poll 2025: बिहार के किस एग्जिट पोल में बन रही महागठबंधन सरकार? देखें, एनडीए समेत अन्य दलों को कितनी सीट

साउथ अफ्रीका सीरीज शुरू होने से पहले मोहम्मद सिराज ने भरी हुंकार, खुद की गेंदबाजी पर दिया बड़ा बयान

श्रिया पिलगांवकर ने पूरी की 'हैवान' की शूटिंग, प्रियदर्शन के साथ शेयर की तस्वीर

बिहार विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण में 68.55 प्रतिशत रिकॉर्ड वोटिंग

'इस्लामाबाद विस्फोट के लिए भारत जिम्मेदार'... पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने उगला जहर, बिना सबूत लगाए आरोप




