New Delhi, 12 अक्टूबर . केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने Sunday सुबह New Delhi के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 44वें संस्करण का नेतृत्व किया. यह कार्यक्रम देशभर के स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित था, जिसका आयोजन पूरे India के अलग-अलग स्थानों पर किया गया.
इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए Union Minister ने कहा, “आपका संदेश मरीजों के लिए आशीर्वाद है. वे आपकी बातों का अनुसरण करते हैं. कोरोना काल के दौरान मैं हेल्थ मिनिस्टर था. उस समय डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ ने पूरे समर्पण के साथ देश की सेवा की. ‘संडे ऑन साइकिल’ के दौरान हम देश को लगातार स्वदेशी, आत्मनिर्भर और स्वस्थ India का संदेश देते रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “हमें साइकिल का उपयोग व्हीकल के रूप में करना चाहिए. साइकिलिंग पॉल्यूशन का सॉल्यूशन है. साइकिलिंग से स्वास्थ्य का मंथन होता है. ये फिट इंडिया का संदेश है. इससे मोटापा कम होता है. साइकिलिंग का मतलब फिटनेस है, फिटनेस का मतलब साइकिलिंग है.”
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम Prime Minister Narendra Modi के जरिए साल 2019 में शुरू किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का हिस्सा है.
‘संडे ऑन साइकिल’ का उद्देश्य देशवासियों को हर Sunday योग, साइकिलिंग और खेलकूद जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना है.
समाज में सामूहिक भागीदारी के साथ स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के साथ ही साइकिलिंग के जरिए प्रदूषण और ट्रैफिक जाम को भी कम किया जा सकता है.
साइकिलिंग के जरिए एंडोर्फिन जैसे हार्मोन रिलीज होते हैं, जिससे तनाव कम होता है. यह हृदय स्वास्थ्य में भी उपयोगी है. इससे न सिर्फ मोटापा कम होता है, बल्कि पैरों, कंधों और हाथों की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है.
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ को न सिर्फ केंद्रीय मंत्रियों, बल्कि दिग्गज कलाकारों और खिलाड़ियों जैसी हस्तियों का भी समर्थन प्राप्त है.
–
आरएसजी
You may also like
अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को सुलझाएंगे ट्रंप! बोले- 'मैं युद्ध खत्म कराने में माहिर हूं'
इस वजह से लड़कियां खुद से छोटी उम्र` के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
Choti Diwali 2025: नरक चतुर्दशी पर करें ये खास पूजा, दूर होगा अकाल मृत्यु का डर
Vastu Tips : घर में आएगी खुशियां और बरसने लगेगा पैसा, बस ये 5 आसान वास्तु टिप्स आज़माएं
Durgapur rape case: ममता बनर्जी के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- नारीत्व के नाम पर हैं कलंक