New Delhi, 16 अगस्त . महिला दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण 17 से 24 अगस्त तक अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार चार टीमें हिस्सा ले रही हैं – साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स और सेंट्रल दिल्ली क्वींस. एक हफ्ते तक ये टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में आमने-सामने होंगी.
टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अगस्त को पिछले साल की चैंपियन टीम नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और उपविजेता साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले से होगी.
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की कप्तान आयुषी सोनी ने कहा, “”हम आने वाले समय के लिए पूरी तरह तैयार और उत्साहित हैं. यह लीग शहर में क्रिकेट के लिए एक बड़ा कदम है, और इसके लिए हम डीडीसीए के बहुत आभारी हैं. यह सिर्फ़ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि खेल का एक उत्सव है जो खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा और प्रशंसकों का मनोरंजन करेगा.”
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की कप्तान श्वेता सहरावत ने कहा, “हम बेसब्री से लीग की शुरुआत का इंतज़ार कर रहे हैं. माहौल बेहद जोशीला है और इसके लिए हम डीडीसीए के आभारी हैं. उन्होंने उभरती प्रतिभाओं के लिए एक शानदार मंच तैयार किया है और हम सभी को किसी खास चीज़ का हिस्सा बनने का मौका दिया है.”
ईस्ट दिल्ली राइडर्स की कप्तान प्रिया पूनिया ने खुशी जताते हुए कहा, “हम सब इस टूर्नामेंट को लेकर बेहद उत्साहित हैं. इस लीग को हकीकत में बदलने के लिए डीडीसीए की दूरदर्शिता और कड़ी मेहनत के लिए हम उनके प्रति तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं. डीडीसीए ने खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका दिया है.”
सेंट्रल दिल्ली क्वींस की कप्तान सोनी यादव ने कहा, “यह प्रतियोगिता प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन होगी. हम डीडीसीए के प्रयासों की सराहना करते हैं और इसका हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं.”
24 अगस्त को लीग चरण की शीर्ष दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी और विजेता का फैसला होगा.
–
एएस/
You may also like
रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटक की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत
चीनी विदेश मंत्री वांग यी 18 अगस्त को भारत आएंगे, सीमा विवाद पर होगी विशेष प्रतिनिधियों के साथ वार्ता
अशोक चौधरी का तंज, विपक्ष को नीतीश कुमार की कोई भी योजना नहीं पचेगी
Political Party : राहुल गांधी के ईवीएम से जुड़े आरोपों पर चुनाव आयोग की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रहेगी सबकी नजर
बिग बॉस 19: संभावित प्रतियोगियों की सूची और प्रीमियर की तारीख