कोलकाता, 30 अगस्त . तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने भाजपा और कांग्रेस नेताओं पर पलटवार किया है.
कुणाल घोष ने भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी द्वारा महुआ मोइत्रा पर की गई आपत्तिजनक social media पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी. इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया था.
उन्होंने कहा, “ये तो भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच को दर्शाता है. जब पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी को ‘ओ दीदी, ओ दीदी’ कहकर अपमानित किया गया था, तब बंगाल की जनता ने उन्हें जवाब दे दिया था. आज फिर भाजपा नेता महुआ मोइत्रा पर निजी हमला करते हैं और बाद में पोस्ट हटा लेते हैं. यही भाजपा की संस्कृति बन गई है.”
भाजपा का आरोप है कि टीएमसी एक तरफ बंगाल में एसआईआर के खिलाफ आवाज उठा रही है, लेकिन दूसरी तरफ चुनाव आयोग को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की सूची भी उसी टीएमसी ने ही दी है.
इस पर कुणाल घोष ने साफ कहा, “चाहे वो एसआईआर हो या एनआरसी, तृणमूल कांग्रेस हमेशा से इसका विरोध करती आई है और आगे भी करेगी.”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाया था कि अगर ममता बनर्जी एसआईआर के खिलाफ हैं, तो वे राहुल गांधी की बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल क्यों नहीं हो रही हैं, जबकि राहुल खुद एसआईआर के विरोध में रैलियां कर रहे हैं.
इस पर कुणाल घोष ने तल्ख लहजे में कहा, “अधीर रंजन चौधरी को ममता बनर्जी को उपदेश देने का कोई हक नहीं है. उनकी पार्टी (कांग्रेस) को पहले अपने अंदर झांकना चाहिए. ममता बनर्जी अपने तरीके से जनहित की लड़ाई लड़ती हैं. कांग्रेस को हमें सिखाने की जरूरत नहीं है.”
–आईएनएस
वीकेयू/एबीएम
You may also like
Rajasthan: आज से शुरू होगा मानसून सत्र, ये महत्वपूर्ण विधेयक होंगे पेश
फ्रिज` में कितने दिन तक स्टोर कर के रख सकते हैं अंडे जानिए खरीदने के कितने दिन बाद तक है खाना
आलू-गोभी की सब्जी और पूड़ी बन गई जहर! खाने के बाद भाई-बहन की मौत!
जैनिक सिन्नर ने US ओपन 2025 में शानदार जीत के साथ चौथे दौर में प्रवेश किया
Trump Advisor Plays Cast Card: भारत पर टैरिफ और धमकियां काम न आईं तो ट्रंप के सलाहकार नवारो ने खेला जातिवाद का कार्ड!, कहा- रूस का कच्चा तेल खरीद फायदा उठा रहे ब्राह्मण