New Delhi, 17 अक्टूबर . पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा को India की वनडे कप्तानी से हटाए जाने को एक ‘दिलचस्प कदम’ बताया है. हेडन का मानना है कि अगर रोहित वर्ल्ड कप 2027 खेलने में सफल होते हैं, तो यह ‘बोनस’ होगा.
मैथ्यू हेडन ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना एक दिलचस्प कदम था. मुझे लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में इतनी शानदार जीत के बाद चयनकर्ता सिर्फ आंकड़ों पर ध्यान दे रहे हैं. 38 साल की उम्र में, और विश्व कप से पहले कुछ साल शेष हैं. रोहित अपनी उम्र की वजह से थोड़े कमजोर पड़ रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “प्रतिभा और उत्कृष्टता हमेशा देखने को मिलती है. न केवल निजी प्रदर्शन के मामले में, बल्कि एक टीम के रूप में India की सफलता के मामले में भी रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा है. यह बिल्कुल विराट और धोनी के युग की तरह है, जब टीम ने काफी सफलताएं हासिल की थीं.”
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “मुझे लगता है कि शुभमन गिल को कप्तानी सौंपना, यह सुनिश्चित करना कि वह सभी फॉर्मेट में टीम का जिम्मा संभाले और खासतौर पर रोहित शर्मा के ड्रेसिंग रूम में रहते हुए उन्हें नेतृत्व क्षमता सीखने में मदद करना एक तरह से ‘बीमा पॉलिसी’ है. अगर रोहित अगले विश्व कप में जगह बना लेते हैं, तो यह एक बोनस होगा.”
India और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज शुरू होगी. पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों देश 23 अक्टूबर को एडिलेड में आमने-सामने होंगे. 25 अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में आयोजित होगा. रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली भी इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे.
India और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे के बाद पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी. यह मैच 29 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 2 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर को खेले जाने हैं.
–
आरएसजी
You may also like
प्रांजल दहिया का नया गाना 'कम्पीटिशन' रिलीज
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को उम्रकैद
मैंने अपने कच्चेपन को मेहनत और अनुभव से पीछे छोड़ दिया : कंवर ढिल्लों
हिंदू लड़कियां ना जाएं जिम, चल रही है बहुत बड़ी साजिश
TTE की शर्ट फाड़ी और दी गालियां…ट्रेन का जनरल टिकट लेकर स्लीपर में बैठी महिलाओं का उत्पात!