भुवनेश्वर, 25 सितंबर . कांग्रेस विधायक और Odisha विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता राम चंद्र कदम ने दावा किया है कि Odisha में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए चल रही योजनाओं में बड़ी गड़बड़ी और फंड की हेराफेरी हो रही है. इस मामले को लेकर राम चंद्र कदम ने राज्य के Chief Minister मोहन चरण माझी को पत्र लिखकर तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
राम चंद्र कदम ने अपने पत्र में हाल ही में जारी कैग रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसमें Odisha की इंटीग्रेटेड ट्राइबल डेवलपमेंट एजेंसी (टीआईडीए) के अधीन कार्यरत असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पर धन की हेराफेरी और वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
उन्होंने लिखा, “ये फंड समाज के सबसे वंचित तबकों के उत्थान और कल्याण के लिए होते हैं. इनका इस तरह से दुरुपयोग करना न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि इससे Government और प्रशासन में जनता का भरोसा भी टूटता है.”
कदम ने Chief Minister से अपील की है कि वे इस मामले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करवाएं, ताकि दोषियों को सजा मिले और गलत तरीके से खर्च की गई राशि की वसूली की जा सके. साथ ही, उन्होंने वित्तीय निगरानी व्यवस्था को और सशक्त करने के लिए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की भी बात कही.
कदम ने मांग की है कि इस पूरे मामले में जो भी जांच हो और जो कदम उठाए जाएं, उसकी जानकारी सार्वजनिक तौर पर साझा की जाए ताकि जनता का विश्वास दोबारा कायम हो सके.
उन्होंने कहा कि एसटी/एससी समुदायों के कल्याणकारी योजनाओं में घोटाला इन समुदायों के विश्वास के साथ धोखा है. Government की जिम्मेदारी है कि ऐसे मामलों पर कठोर कदम उठाकर न्याय, जवाबदेही और समावेशी विकास सुनिश्चित करे.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
पीएम मोदी ने श्यामजी कृष्ण वर्मा को दी श्रद्धांजलि, कहा-उनकी वीरता विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरणाशक्ति
Mandhira Kapoor Reveals Shocking Details About Karisma Kapoor's Marriage
बैलगाड़ी चल रही थी और गाड़ीवान आराम` से सो रहा था। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यह देखा और
1st Test: टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पहली पारी की घोषित, वेस्टइंडीज पर बनाई विशाल बढ़त
Share Market : टाटा कैपिटल का बहुप्रतीक्षित IPO सोमवार, 6 अक्टूबर को खुलने जा रहा है, जानें सभी अहम बातें