बीजिंग, 22 अक्टूबर . मेकांग नदी पर 158वां चीन-लाओस-म्यांमार-थाईलैंड संयुक्त गश्ती और कानून प्रवर्तन अभियान शुरू हो गया. इस दौरान, श्रृंखलाबद्ध कानून प्रवर्तन आदान-प्रदान कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.
अभियान शुरू होने से पहले, चार देशों के संबंधित कानून प्रवर्तन विभागों ने दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के शीश्वांगपान्ना ताई जातीय स्वायत्त प्रिफेक्चर के चिंगहोंग शहर में एक संयुक्त कमांडरों की बैठक और एक सूचना विनिमय बैठक आयोजित की.
इस दौरान, उन्होंने मेकांग नदी बेसिन में हाल की सुरक्षा स्थिति और सीमा पार अपराध की स्थिति का संयुक्त रूप से विश्लेषण किया, संयुक्त शासन उपायों पर बातचीत की और बेसिन में एक ठोस सुरक्षा रेखा बनाने तथा जलमार्ग स्थिरता बनाए रखने पर आम सहमति बनाई.
बताया गया है कि इस अभियान में भाग लेने वाली लाओस की तीन कानून प्रवर्तन नौकाओं ने 30 सितंबर को शीश्वांगपान्ना की यात्रा की. इस दौरान, लाओस के अतिथियों ने युन्नान प्रांत के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग की जल गश्ती वाहिनी का मैत्रीपूर्ण दौरा किया. दोनों पक्षों ने कानून प्रवर्तन नौका निर्माण के मानकीकरण, व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण, कानून प्रवर्तन क्षमता सुधार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे विषयों पर मित्रवत रूप से आदान-प्रदान किया, जिससे कानून प्रवर्तन सहयोग की मैत्री और गहरी हुई और दोनों पक्षों की व्यावसायिक कानून प्रवर्तन क्षमताएं बढ़ीं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
'मैं 8-9 साल का था, उसने कहा कि हम अंदर गए तो फुटबॉल के स्टिकर देगा', निहाल पिल्लई के पास कुवैत की भी घिनौनी याद
ब्रोकरेज ने टाटा ग्रुप के इस मेटल स्टॉक को खरीदने की सलाह दी, कहा 215 रुपये तक पहुंच सकता है स्टॉक
Bihar Elections 2025: आरजेडी के आगे झुकी कांग्रेस! आज संयुक्त PC में सीएम फेस के लिए तेजस्वी के नाम का ऐलान संभव
रोहित शर्मा ने हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, प्लेइंग 11 से बाहर करने का सपना देखने वालों को मौका नहीं देंगे हिटमैन
सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, सिल्वर ₹10,600 टूटी, गोल्ड हुआ ₹3,700 सस्ता