New Delhi, 11 नवंबर . हिंदी सिनेमा के दिग्गज धर्मेंद्र देओल के निधन की खबरें आ रही हैं, लेकिन परिवार की तरफ से इन खबरों को गलत बताया गया है. धर्मेंद्र देओल की बेटी ईशा देओल ने खुद social media पर अपने पिता की हेल्थ अपडेट साझा की है.
Actor धर्मेंद्र की खराब तबीयत के बीच उनके निधन की खबरों पर ईशा ने बताया कि उनके पिता की हालत स्थिर है और वे रिकवरी कर रहे हैं.
ईशा देओल ने social media पर एक पोस्ट शेयर किया है और लिखा है, “मीडिया इस मामले पर ज्यादा ही सक्रिय चल रही है और गलत खबरें फैला रही है. मेरे पिता स्टेबल हैं और रिकवर कर रहे हैं. मेरी आप सभी लोगों से रिक्वेस्ट है कि वे हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें. पापा की स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ करें.”
ईशा के पोस्ट के बाद Actor को चाहने वाले फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इससे पहले सनी देओल की टीम और हेमा मालिनी ने भी लोगों से रिक्वेस्ट की थी कि वो धर्मेंद्र देओल के लिए प्रार्थना करें.
हेमा मालिनी ने social media प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर लिखा था, “मैं धरम जी के बारे में चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद करती हूँ, जो अस्पताल में निगरानी में हैं. उनकी लगातार निगरानी की जा रही है और हम सब उनके साथ हैं. मैं आप सभी से उनके कल्याण और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का अनुरोध करती हूं.”
बता दें कि धर्मेंद्र देओल Mumbai के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, और कल से ही उन्हें देखने के लिए Bollywood के बड़े स्टार्स पहुंच रहे हैं. देर रात सलमान खान, शाहरुख खान, आर्यन खान, और अमीषा पटेल जैसे स्टार्स को अस्पताल में देखा गया था. सभी के चेहरे नम थे. एक हफ्ते पहले भी Actor की ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. बताया गया था कि एक्टर अपने रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
–
पीएस/एएस
You may also like

Russian Oil and India: ट्रंप जो चाहते थे वो हो ही गया... रूसी तेल को लेकर रिलायंस समेत भारत की 5 बड़ी कंपनियों ने लिया यह फैसला

भारत के 20 युद्धपोतों को 'पर्लहार्बर' जैसे हमले में तबाह करने की साजिश, मुनीर का प्लान, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी का बड़ा दावा

धर्मेंद्र की 'यमला पगला दीवाना' की शूटिंग, गोविंदा ने सीखा तबला बजाना... तवायफों की डॉलमंडी थी दालमंडी

एनडीए की बंपर जीत तय, महागठबंधन का सूपड़ा साफ : रोहन गुप्ता

अंता विधानसभा उपचुनाव: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान, प्रचार से गायब रहने पर दी सफाई, बोले पर्दे के पीछे हमने काम किया'




