कोलकाता, 23 मई . पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के इल्जाम में चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि एजेंसियों को पाकिस्तान जाने वाले लोगों पर नजर रखनी चाहिए.
अर्जुन सिंह ने कहा, “हम सभी बचपन से एक बात सुनते आए हैं कि और कहीं भी जाओ पर पाकिस्तान मत जाओ. पाकिस्तान जाने से एजेंसी सतर्क होती है, लेकिन मुझे समझ में नहीं आया कि ज्योति मल्होत्रा तीन-तीन बार पाकिस्तान गईं और साल भर से घूमती रहीं, ऐसे में हमारी एजेंसी उन्हें पकड़ने में इतनी पीछे क्यों रही? मुझे थोड़ा सा प्रतीत हो रहा है कि हमारी एजेंसियां ओवर कॉन्फिडेंस में चल रही हैं, उन्हें अपनी गति बढ़ानी चाहिए. बहुत नुकसान होने के बाद उसकी भरपाई करना मुश्किल हो जाता है. ज्योति मल्होत्रा जैसे लोग, जो लगातार पाकिस्तान जाते हैं, उन पर नजर रखना ही चाहिए.”
भारत की जासूसी कर रहे आईएसआई के दो एजेंटों की उत्तर प्रदेश से गिरफ्तारी होने पर उन्होंने कहा, “सीधी बात है कि जितने भी लोग पाकिस्तान आते-जाते हैं, उन पर नजर रखनी चाहिए. बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा बढ़ानी होगी. पाकिस्तान सीधी लड़ाई में हमसे नहीं जीतेगा, इसलिए वह देश में आतंकवादी गतिविधि बढ़ाने के लिए ऐसी हरकत करेगा. देश के गद्दारों पर भी नकेल कसनी चाहिए, ऐसा नहीं करने पर हमें नुकसान उठाना पड़ सकता है.”
टर्बुलेंस में फंसी इंडिगो फ्लाइट को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देने पर भाजपा सांसद ने कहा, “किसी भी तरह की मानवता की आशा आप पाकिस्तान से नहीं कर सकते. पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटाने के सिवाय और कोई रास्ता नहीं है. दुनिया की भलाई तभी हो सकती है जब पाकिस्तान शब्द खत्म हो जाए. और पाकिस्तान शब्द खत्म कैसे होगा? पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) हम ले लें और सिंध, बलूचिस्तान अलग हो जाएं. पाकिस्तान ‘आतंकिस्तान’ का दूसरा नाम है.”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों की भारत वापसी के बाद विशेष सत्र की मांग करने पर अर्जुन सिंह ने कहा, “मुझे लगता है कि ऐसा ही होता है. पीएम मोदी अगर उचित समझेंगे तो निश्चित रूप से ऐसा करेंगे.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा पर क्यों हो रही है मदरसों पर कार्रवाई? - ग्राउंड रिपोर्ट
तेजी से वजन बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 चीजें, हेल्दी तरीके से होगा वेट गेन और बनेंगे फिट
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को जमकर धोया, दुनिया के सामने बेनकाब किया आतंकी चेहरा, पहलगाम पर खोली पोल
Foreign Currency Reserve: सोने की कमी से घट गया भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, एसडीआर भी घटा
बांसवाड़ा में सिगरेट के विवाद में खूनी संघर्ष, नाबालिग ने चाकू से हमला कर युवक को किया घायल