New Delhi, 5 नवंबर . राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद देश की Political हलचल और तेज हो गई है. राहुल गांधी के Haryana चुनाव में कथित धांधली और ‘वोट चोरी’ के आरोप दोहराए जाने के बाद कांग्रेस नेता लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इसी क्रम में उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा जो तथ्य सामने रखे गए हैं, वे बिल्कुल स्पष्ट और पारदर्शी हैं. भाजपा और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.
उन्होंने से कहा कि जिन भी Governmentों की बुनियाद कथित रूप से वोट चोरी पर रखी गई है, उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.
राहुल गांधी ने Wednesday को एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर Haryana विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारी बहुमत से Government बनाने जा रही थी और यह तथ्य न सिर्फ कई एग्जिट पोल्स में सामने आ रहा था, बल्कि पोस्टल बैलट की शुरुआती रिपोर्ट भी कांग्रेस के पक्ष में थी.
राहुल गांधी के अनुसार, विभिन्न सर्वे एजेंसियों ने कांग्रेस को करीब 73 सीटें और भाजपा को 17 सीटें मिलते हुए दिखाया था. उन्होंने बताया कि Haryana के चुनाव इतिहास में पोस्टल बैलट के नतीजे कभी अंतिम परिणाम से भिन्न नहीं रहे, लेकिन इस बार ठीक उल्टा हुआ.
राहुल गांधी ने दावा किया कि ‘ऑपरेशन Government चोरी’ के तहत कांग्रेस की जीत को हार में बदलने की साजिश पहले से रची गई थी. उन्होंने कहा कि अंततः कांग्रेस Haryana में केवल 22,779 वोटों (सबसे कम अंतर वाली 8 सीटों का कुल योग) के मामूली अंतर से पीछे रह गई.
उन्होंने बताया कि भाजपा को 55,48,800 वोट, जबकि कांग्रेस को 54,30,602 वोट मिले. परिणामस्वरूप भाजपा को 48 सीटें और कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं.
राहुल ने आरोप लगाया कि Haryana की मतदाता सूची में 5,21,619 डुप्लीकेट वोटर, 93,174 गलत पते और 19,26,351 थोक वोटर शामिल किए गए. साथ ही फॉर्म-6 और फॉर्म-7 के गलत इस्तेमाल की भी बात कही.
राहुल गांधी ने कहा कि Haryana के लगभग 2 करोड़ वोटर्स में से लगभग 25 लाख वोट चोरी हुए. राहुल के अनुसार, इसका मतलब है कि हर 8 में से 1 वोट नकली या हेरफेर का शिकार हुआ.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

कहीं डॉक्टर, तो कहीं इंजीनियर बनकर... दुनिया चला रहे भारतीय वर्कर, OECD रिपोर्ट में खुलासा

जब पिताˈ की मौत हुई तो अनुपम खेर ने मनाया था जश्न खुद बताई थी इसके पीछे की ये वजह﹒

बारिश केˈ मौसम में साँपों को रखना है घर से दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप﹒

दिल्ली में सड़क सफाई का महाअभियान, प्रदूषण नियंत्रण को नई गति मिली

वासुदेव घाट पर 'देव दीपावली उत्सव 2025' का भव्य आयोजन




