Next Story
Newszop

बिहार : राजस्व कर्मचारी तीन लाख और अंचल कार्यालय का कम्प्यूटर ऑपरेटर एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Send Push

पटना, 24 मई . बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शनिवार को दो सफलताएं पाई हैं. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने मधुबनी जिले के जयनगर में राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक अजय कुमार मंडल को तीन लाख रुपये बतौर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है, तो रोहतास जिले के सासाराम में अंचल कार्यालय में पदस्थापित कंप्यूटर ऑपरेटर आकाश कुमार दास 1.10 लाख रुपये घूस लेते निगरानी टीम के हत्थे चढ़ गया.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि ब्यूरो की टीम ने राजस्व कर्मचारी अजय मंडल को उनके जयनगर के चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित किराए के घर से तीन लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बताया गया कि जयनगर के रहने वाले इंद्रजीत कुमार ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि राजस्व कर्मचारी मंडल द्वारा जमीन के दाखिल खारिज के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है.

इस मामले के सत्यापन के बाद पुलिस उपाधीक्षक सुजीत कुमार सागर के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया. शनिवार को दल ने कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी मंडल को तीन लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजस्व कर्मचारी द्वारा बार-बार चतुराई पूर्वक स्थान एवं समय बदलकर रिश्वत लेने का प्रयास किया गया. ब्यूरो की टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ब्यूरो मुख्यालय से करीब 200 किलोमीटर दूर नेपाल की सीमा से सटे जयनगर स्थित किराए के मकान से रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक जितेन्द्र सिंह गंगवार ने दल के सदस्यों को पुरस्कृत करने की भी बात कही है. ब्यूरो द्वारा दूसरी कार्रवाई रोहतास जिले में की गई, जहां सासाराम के अंचल कार्यालय में पदस्थापित कंप्यूटर ऑपरेटर आकाश कुमार दास को 1.10 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के पंकज कुमार से जमीन की दाखिल खारिज के लिए आकाश कुमार दास एक लाख रुपये ले रहे थे, तभी ब्यूरो की टीम ने इन्हें धर दबोचा.

एमएनपी/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now