मोतिहारी/Patna, 26 सितंबर . बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर Police अवैध हथियारों को लेकर अलर्ट है. इस बीच, Police ने आज पूर्वी चंपारण जिले के पचपकड़ी थाना क्षेत्र के एक घर में छापामारी कर इटली निर्मित बंदूक के साथ हथियारों का जखीरा बरामद किया.
इधर, Patna में भी अवैध हथियारों के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मोतिहारी Police के एक अधिकारी ने बताया कि Police को गुप्त सूचना मिली थी कि पचपकड़ी थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी मोहम्मद हसनैन के घर में बड़ी मात्रा में हथियारों को इकट्ठा किया गया है.
इसी सूचना के आधार पर मोतिहारी के Police अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया. इसके बाद सपही गांव में मोहम्मद हसनैन के घर में छापेमारी की गई और पूरे घर की तलाशी ली गई.
बताया गया कि इस दौरान दो डीबीबीएल दोनाली बंदूकें, जिनमें से एक मेड इन इटली है, को बरामद किया गया. इसके अलावा, पांच लोगों के हथियार के लाइसेंस एवं 36 गोलियां, जिनके बॉडी पर हाई वेलोसिटी 70 एमएम सुपर मेगना मेड इन इंडिया लिखा है, जब्त किए गए.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा यहां से तीन चिड़िया मारने वाली एयरगन, पिलेट्स एवं एक टेलिस्कोप बरामद किए गए हैं. सभी को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. बताया गया कि Police को आने की सूचना के बाद मोहम्मद हसनैन फरार हो गया. Police के मुताबिक, मोहम्मद हसनैन पर कई अन्य आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. Police सभी हथियारों की जांच कर रही है.
इधर, Patna के चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह मुहल्ला में हथियारों के साथ घूम रहे नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों के पास से पांच रायफल, दो पिस्टल, तीन मैगज़ीन, 29 कारतूस एवं तीन खोखा बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार लोगों से Police पूछताछ कर रही है.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
लंदन स्पिरिट से हुई जस्टिन लैंगर की छुट्टी, RCB को चैंपियन बनाने वाला कोच हुआ टीम में शामिल
Bihar Police SI Recruitment 2025: Apply for 1,799 Positions
ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स का कार्यक्रम घोषित, 16 दिसंबर को चढ़ेगा झंडा
दांतन के खंडरुई गांव में गिरी बिजली, दो लोगों की जान बाल-बाल बची
Delhi में महिलाओं को इन जगहों पर` फ्री मिलती है शराब रात का माहौल रहता है बेहद रंगीन