Patna, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है. इस चरण में 121 सीटों पर वोटिंग हुई. इस बीच लखीसराय में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ है. बिहार Government में मंत्री नितिन नबीन और यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस हमले की निंदा की है.
नीतीश Government में मंत्री नितिन नबीन ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पहुंचने की अपील की थी. इसके साथ ही उन्होंने लखीसराय में उपChief Minister विजय सिन्हा के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है.
नितिन नबीन ने कहा कि मैं Patna के लोगों से कहना चाहता हूं कि आपने अच्छा मतदान किया है. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान को और आगे बढ़ाना है; आइए मतदान करें.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमले को लेकर मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि कुछ लोग अपने तरीके से प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं. इससे विजय सिन्हा की छवि पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन इस तरह के हमलावरों से ही हमें बिहार को बचाना है.
वहीं, उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने काफिले पर हुए हमले को लेकर कहा कि वे लोग पूरी तरह से जंगलराज के गुंडे थे, राजद से जुड़े हुए थे. उन्होंने अराजकता फैलाई, अति पिछड़े और कमजोर वर्गों को वोट देने से रोका.
उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा पर हुए हमले पर उत्तर प्रदेश के उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने कहा कि विजय कुमार सिन्हा पर असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया हमला अत्यंत निंदनीय और दुखद है.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, बावजूद इसके जिस ढंग से अराजक लोगों ने हमला किया, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं. इस तरह की घटनाओं से विपक्षी दलों की मानसिकता उजागर होती है. वे लोग अराजक तत्वों का सहारा लेकर चुनाव जीतना चाहते हैं. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

लव, रिवेंज और फेक ईमेल्स... दिल टूटा तो 30 साल की साइबर एक्सपर्ट बनी क्रिमिनल, कर्नाटक से गुजरात पुलिस तक चकराई

मैं भू माफिया होता तो लखनऊ में कोठी होती... 50 साल की सियासत पर लगे इल्जाम पर आजम खां

राजस्थान : अलवर के लक्ष्मणगढ़ के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा; एक की मौत, तीन घायल

PAK vs SA: Quinton de Kock ने पाकिस्तान की धरती पर मचाया कहर, एबी डी विलियर्स-क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा

एमपी में पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी का असर राजगढ़ में सबसे कम




