New Delhi, 10 सितंबर . ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले अपनी फिटनेस साबित करना चाहते हैं, उन्होंने बॉलिंग क्रीज पर वापसी के लिए समयसीमा तय की है.
जुलाई में कैरेबियन दौरे में खेलने के बाद से पैट कमिंस कमर दर्द से जूझ रहे हैं. उनकी हालिया स्कैन रिपोर्ट में प्रभावित हिस्से में लंबर बोन स्ट्रेस की पुष्टि हुई है. कमिंस को आराम की जरूरत है, लेकिन दौड़ने या गेंदबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जानते हैं कि उन्हें एशेज सीरीज से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 21 नवंबर से होगी. कमिंस को उम्मीद है कि एशेज की शुरुआत से लगभग चार से छह हफ्ते पहले वह दोबारा गेंदबाजी शुरू कर पाएंगे.
कमिंस ने Wednesday को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम में कहा, “मैं कम से कम एक महीने पहले, शायद छह हफ्ते पहले गेंदबाजी करना शुरू करना चाहूंगा, लेकिन मैंने इस पर अभी ज्यादा नहीं सोचा है. अभी भी इंतजार करना होगा और देखना होगा. हमारे पास पर्याप्त समय है, इसलिए जब चैंपियंस ट्रॉफी थोड़ी नजदीक होगी, तो वापसी का रोडमैप तय करेंगे.”
अगर पैट कमिंस को शुरुआती टेस्ट से बाहर होना पड़ा, तो ऐसे में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड उनकी जगह ले सकते हैं. अनुभवी तिकड़ी मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन का खेलना लगभग तय है.
उन्होंने कहा, “मैं फिलहाल अगले कुछ हफ्तों तक ज्यादा कड़ी ट्रेनिंग नहीं करूंगा. मुझे ज्यादा दौड़ना नहीं है और गेंदबाजी बिल्कुल नहीं करनी.”
21-25 नवंबर के बीच पर्थ में एशेज सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. 4-8 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में दूसरा मुकाबला आयोजित होगा.
17-21 दिसंबर के बीच दोनों टीमें एडिलेड में तीसरे टेस्ट के लिए भिड़ेंगी, जबकि 26-30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में चौथा मुकाबला खेला जाएगा. सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच का आयोजन अगले साल 4-8 जनवरी के बीच सिडनी में होगा.
–
आरएसजी
You may also like
देश में मौसम के दो रंग: दिल्ली में गुलाबी ठंड की दस्तक, तो इन 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी!
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की` दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
सुनील शेट्टी ने पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, बोले — “मेरी और नातिन की फोटो का गलत इस्तेमाल बंद हो”
VIDEO: 'अभी इसने लिया था मेरे को आड़े में', WI प्लेयर्स की रनिंग देखकर घबराए यशस्वी जायसवाल
दोस्त का बर्थडे है? खाली 'Happy Birthday' मत लिखिए, इन प्यार भरे मैसेज से जीत लीजिए उसका दिल!