New Delhi, 24 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi की ओर से Friday को रोजगार मेले में 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. नियुक्ति पत्र मिलने पर युवाओं ने खुशी जताई.
खान मंत्रालय में जियोसाइंटिस्ट के रूप में शामिल हुए भीम चंद गोयल ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi से नियुक्ति पत्र मिलना गर्व का विषय है. किसी भी देश को अपना डेमोग्राफिक डिविडेंड का फायदा उठाना बहुत जरूरी है. India की वर्किंग आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा है. ऐसे रोजगार मेले इसका फायदा उठाने में मदद करते हैं. इससे विकसित India विजन को साकार करने में मदद मिलेगी.
दिल्ली Police में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) का नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले विनय फलवारिया ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत खुशी का दिन है. Prime Minister ने हमें यह मौका दिया है. इससे आने वाली युवा पीढ़ी भी प्रोत्साहित होगी. सभी परिवार, गुरुजन और अन्य सभी काफी खुश हैं.
वहीं, एनटीआरटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति पत्र करने वाले मनीष शर्मा ने कहा कि Prime Minister की ओर से रोजगार मेलों का आयोजन करना एक बहुत अच्छा निर्णय है. इससे युवाओं को विकसित India विजन में योगदान देने का मौका मिल रहा है.
खान मंत्रालय के तहत केमिस्ट पोस्ट पर नियुक्त होने वाले हितेश मौर्या ने कहा कि मेरे लिए यह काफी खुशी का मौका है. रोजगार मेले एक बहुत अच्छा कार्यक्रम है. इतने बड़े मंच पर आना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. इससे आने वाली पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलेगा.
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले एक अन्य प्रतिभागी आदित्य सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी थी और इस तरह के कार्यक्रम काफी अच्छे हैं.
17 वां रोजगार मेल देशभर में 40 लोकेशन पर आयोजति किया गया था. इसमें करीब 51,000 चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए. पीएम मोदी इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए.
–
एबीएस/
You may also like

सिर्फ एक सेल्फी से बवाल! रोहित शर्मा की पोस्ट से एडम गिलक्रिस्ट को हजारों फॉलोअर्स मिले, इतने लाख बार देखी गई स्टोरी

एयरपोर्ट से प्रतिबंधित सिगरेट लाकर बेचने वाले अरेस्ट, आदर्श नगर में दो लोगों पर चाकू से हमला... दिल्ली का लेटेस्ट क्राइम अपडेट

Post Diwali Care: दिवाली के बाद बहुत थकान से चेहरा हो गया है डल? तो आजमाएं ये आसान उपाय

झोली फैलाकर छठी मैया से पवन सिंह ने मांगी औलाद, नया छठ गीत सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू

IRCTC Down: ठप पड़े IRCTC की वेबसाइट और ऐप, छठ से पहले टिकट बुकिंग पर लगा ब्रेक




