छपरा, 1 नवंबर . बिहार में छपरा सीट से चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी और भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर एनडीए Government और निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव पर निशाना साधा है. खेसारी लाल यादव ने निरहुआ के कृष्णवंशी न होने और यदुमुल्ला वाले बयान पर पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि “क्या मुसलमान हमारे भाई और देश के नागरिक नहीं हैं? जब से वह (निरहुआ) भाजपा में गए हैं, तब से ऐसे हो गए हैं. उससे पहले उन्होंने अपनी फिल्मों में 6 से 7 बार मुसलमान शख्स का किरदार निभाया है. पहले ये विचारधारा कहां गई थी? लेकिन मैं दल बदलू नहीं हूं, मेरे लिए इंसान की जात मायने नहीं रखती और मैं मंदिर-मस्जिद के साथ-साथ रोजगार भी चाहता हूं.”
एनडीए Government पर निशाना साधते हुए खेसारी लाल यादव ने कई आरोप लगाए. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि मैं यहां नहीं रहता, लेकिन बाहर कमा रहा इंसान दूर से बैठकर भी परिवार को चला सकता है.
राजद प्रत्याशी खेसारी लाल ने कहा कि यही निश्चय मैंने भी किया है कि मैं कहीं भी रहूंगा लेकिन छपरा के विकास के लिए काम करूंगा.
उन्होंने कहा कि Gujarat में भी पहले जंगल राज था, लेकिन वहां अब 200 से ज्यादा फैक्ट्रियां बन चुकी हैं, लेकिन बिहार में 20 साल से एनडीए Government है, लेकिन एक भी फैक्ट्री नहीं है. क्या बिहार एक भी फैक्ट्री लगने के लायक नहीं है?
दो दिन पहले दिनेश लाल यादव ने खेसारी लाल यादव पर कृष्णवंशी न होने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि “राम मंदिर का विरोध करने वाला कृष्ण का वंशज कैसे हो सकता है? यादव वंश श्री कृष्ण से जुड़ा है, लेकिन जो राम का विरोध करेगा, वो कैसे कृष्णवंशी हो सकता है? ये तो यदुमुल्ला है.”
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी Saturday को खेसारी लाल यादव को चुनावों में संभलकर बोलने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव शहाबुद्दीन जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और कुछ लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं. जो राम मंदिर का सगा नहीं, वो किसी का सगा नहीं होता.
–
पीएस/वीसी
You may also like

आगरा की गलियों से वर्ल्ड कप पोडियम तक... आसान नहीं है दीप्ति शर्मा बन पाना, कैसे एक 9 साल की बच्ची ने यहां तक का सफर तय किया?

पैरवी से मिलते हैं नेशनल अवॉर्ड? परेश रावल ने पुस्कारों के लिए 'लॉबिंग' पर दिया बड़ा बयान, ऑस्कर को भी लपेटा

9000mAh बैटरी वाला फोन, गेमर्स की बल्ले-बल्ले, OnePlus ला रहा दो गेमिंग स्मार्टफोन

चीन..रेडियो एक्टिव जोखिम..रेयर अर्थ पर अब भारत का कुछ नहीं बिगड़ेगा! मेगा प्लान तैयार

चंडीगढ़ के सबसे बड़े मॉल 'एलांते' पर चला बुलडोजर, अवैध स्ट्रक्चर को किया गया ध्वस्त




