New Delhi, 27 सितंबर . ‘आई लव मुहम्मद’ को लेकर बरेली में हुए विवाद को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने भाजपा को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि बरेली में जो कुछ भी हुआ, उसके पीछे बड़ी साजिश है और मुझे लगता है कि इसके पीछे भाजपा का हाथ है. उन्होंने बरेली विवाद की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की है.
से बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ‘आई लव मुहम्मद’ पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन बरेली में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सवाल उठाया कि उत्तर प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर जो कुछ हो रहा है, इसका Political फायदा कौन उठाएगा?
अल्वी ने कानून के बुनियादी उसूल का हवाला देते हुए कहा कि चाहे कोई अपराध हो या Political आंदोलन, जिसे फायदा पहुंचता है, वही इसके पीछे होता है. बरेली में जो हुआ, इसके पीछे निश्चित रूप से बड़ी साजिश है और भाजपा इसके पीछे है.
भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा पूरे यूपी के हालात खराब करना चाहती है, क्योंकि 2027 में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. अल्वी ने Police की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, बरेली में किसने ऐसी आवाज दी कि इतनी बड़ी संख्या में लोग एकजुट हो गए? क्या इंटेलिजेंस को पता नहीं था? क्या Police को पहले से जानकारी नहीं थी?
उन्होंने कहा कि पहले भीड़ को इकट्ठा होने देते हैं, फिर बेकसूर लोगों पर डंडों से बर्बरता की जाती है. उसके बाद मुसलमानों के खिलाफ बयानबाजी शुरू हो जाती है. जो लोग यह सब कराते हैं, वे अपने घरों में आराम से बैठे रहते हैं, जबकि पिटने वाले मासूम होते हैं.
अल्वी ने कहा कि मैं दुआ करता हूं कि यह यूपी के अन्य इलाकों में न फैले, लेकिन भाजपा चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
Pakistan के Prime Minister के बयान पर अल्वी ने केंद्र Government को जवाब देने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जब सवाल किया जाता है, तो वे कहते हैं कि हमारे सभी पायलट सुरक्षित वापस आ गए, लेकिन सच्चाई क्या है, India Government को ही बतानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि चीन-Pakistan के साथ खड़ा था, सऊदी अरब ने Pakistan के साथ डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट किया है, अमेरिकी President Pakistan के आर्मी चीफ को अपने साथ खाना खिलाते हैं. हमारी विदेश नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र Government को विदेश नीति पर गंभीरता से विचार करना चाहिए, दुनिया में India की छवि को बेहतर बनाना चाहिए. इसके लिए ऐसा विदेश मंत्री होना चाहिए, जो सक्षम हो.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
AFG vs BAN: शारजाह में आखिरी ओवर तक चला रोमांच, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
शादी का झांसा देकर युवती को ब्लैकमेल करने वाला जिम ट्रेनर गिरफ्तार
भारत के निषाद ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता
पत्नी द्वारा पति से छुपाई जाने वाली बातें: जानें क्या हैं ये रहस्य