छत्रपति संभाजीनगर, 21 अक्टूबर . Maharashtra के छत्रपति संभाजीनगर में Monday को स्वाभिमानी शेतकरी संघटना की ओर से किसानों ने जिला कलेक्टर के घर के बाहर आंदोलन किया. किसानों का कहना है कि Government अपना वादा पूरा नहीं कर रही है और हमारा ध्यान भी नहीं दे रही है.
यह आंदोलन उस वादे के विरोध में किया गया था जिसमें Government ने कहा था कि राज्य के किसी भी किसान की “काली दिवाली” नहीं होगी. हर किसान के खाते में पैसे जाएंगे, लेकिन अब तक किसानों के बैंक खातों में एक रुपए की भी मदद नहीं पहुंची है, जिसके बाद किसानों ने प्रदर्शन किया.
आंदोलन के दौरान किसानों ने अपने शर्ट उतारकर विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर के घर तक जाने की कोशिश की, लेकिन Police ने उन्हें रोक लिया. इस बीच Police और किसानों के बीच हल्का धक्का-मुक्की का माहौल भी देखने को मिला. विरोध बढ़ने पर Police ने किसानों को हिरासत में लेकर बेगमपुरा Police थाने में ले जाया गया था और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने उनकी पूरी फसल बर्बाद कर दी है. Government से मुआवजे की उम्मीद लगाए बैठे किसान अब दीपावली पर अपने घरों में कोई उत्सव नहीं मना पाए हैं. न तो वे अपने बच्चों के लिए नए कपड़े खरीद सकते हैं और न ही मिठाई या दीया खरीदने की स्थिति में हैं.
किसानों का आरोप है कि Government ने केवल आश्वासन दिए हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सहायता नहीं पहुंची. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द राहत राशि जारी नहीं की गई, तो आंदोलन और भी बड़ा किया जाएगा.
Government किसानों के हित में कोई कार्य नहीं कर रही है. इस वजह से भी किसानों को परेशानी हो रही है. Government ने अभी तक किसानों के लिए कोई ऐसा कार्य नहीं किया है जिससे किसानों को कोई फायदा हो. हालांकि, संघटना के नेताओं ने कहा है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक Government किसानों के खाते में आर्थिक मदद नहीं भेजती.
–
एसएके
You may also like
हवा में उड़ गए नियम, घंटों हुई आतिशबाजी, देखें कहा कितना प्रदूषण
हारे कोई भी पार्टी लेकिन बिहार चुनाव में जीतेंगे ये भूमिहार ही, कैंडिडेट तो नहीं लेकिन जाति की जीत कन्फर्म
Krishi Yantra Subsidy Yojana 2025 : अब किसानों को महंगे ट्रैक्टर की चिंता नहीं, 80% तक सब्सिडी उपलब्ध
महाराष्ट्र: भिवंडी में महावीर सिंथेटिक कंपनी में भीषण आग, दो दमकल गाड़ियां मौके पर
मजदूरों के लिए बंपर खुशखबरी: लेबर कार्ड 2025 से महिलाओं को ₹18,000 तक सीधे खाते में, पुरुषों को भी ₹13,000