गुरुग्राम, 15 अगस्त . सेक्टर-37 में मौजूद सिग्नेचर ग्लोबल पार्क के निवासियों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर Friday को बिल्डर की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया. निवासियों का कहना है कि फ्लैट की बिक्री के समय बिल्डर की ओर से 24 मीटर रोड से कनेक्टिविटी से लेकर अच्छी कंस्ट्रक्शन क्वालिटी एवं बेहतर मेंटेनेंस का वादा किया गया था, लेकिन कोई वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है.
सिग्नेचर ग्लोबल पार्क के निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने करोड़ों रुपए लेकर भी कोई सुविधा नहीं दी है और उन्हें अपने आशियाने में जाने के लिए भी रास्ता नहीं दिया गया है.
निवासियों ने बताया कि बिल्डर ने 24 मीटर रोड से कनेक्टिविटी का वादा किया था, लेकिन 1300 निवासियों के पास अपने घर तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है. बच्चों को स्कूल से आने-जाने में भी दिक्कत होती है.
सिग्नेचर ग्लोबल पार्क में निवासी मोनिका ने मीडिया से बातचीत करते हुए कि यहां मेंटेनेंस की कोई सुविधा नहीं है. रोड से कनेक्टिविटी से लेकर महिलाओं की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है.
सिग्नेचर ग्लोबल पार्क में जे-56 में थर्ड फ्लोर पर रहने वाले आशुतोष ओझा ने बताया कि यहां कनेक्टिविटी एक बड़ी समस्या है, ओला-उबर आदि नहीं आती है. ऐसे में अगर किसी को कोई इमरजेंसी आ जाए, तो यहां से निकलना काफी मुश्किल है.
वहीं, एक अन्य निवासी ने कहा कि हमने सिग्नेचर ग्लोबल से प्लैट एक बड़ा ब्रांड समझ कर लिया था, लेकिन यहां कंस्ट्रक्शन क्वालिटी किसी स्थानीय बिल्डर से भी खराब है. मैंने यहां मेंटेनेंस के एडवांस में एक लाख रुपए दिए हैं, लेकिन Saturday को मैंने किसी काम के लिए मेंटेनेंस को कॉल किया था. उन्होंने जवाब दिया कि सैलरी न मिलने के बाद कारण स्ट्राइक पर हैं.
निवासियों ने कहा कि वे बिल्डर की मनमानी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे. साथ ही कहा कि प्रशासन से मांग की है कि वह बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करे और उन्हें उनके अधिकार दिलाए.
–
एबीएस/
You may also like
महिला की मौत का मामला हत्या में बदला , पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
दुबले-पतले शरीर में भरना है मांस तो भुने चनेˈ के साथ खा लें ये एक चीज तेजी से बढ़ने लगेगा वजन
नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक
नैनीताल पंचायत चुनाव: कड़ी सुरक्षा में हुई मतगणना, हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई, आदेश के बाद नतीजा घोषित होगा
बेटे की मृत्यु के बाद मां या बीवी मेंˈ से कौन होगी उसके संपत्ति का उत्तराधिकारी. इस पर कानून क्या कहता है