गढ़वा, 7 अक्टूबर . Jharkhand के गढ़वा जिले में एक व्यक्ति ने अपनी ही नाबालिग अविवाहित बेटी और उसके नवजात पुत्र की हत्या कर शवों को दफना दिया.
अब चार दिन बाद Tuesday को Police को इस घटना की जानकारी मिली है. इसके बाद कब्र से दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना मेराल थाना क्षेत्र के एक गांव की है.
बताया गया कि नाबालिग लड़की का गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था. इसी दौरान लड़की गर्भवती हो गई. इसकी जानकारी सामने आने पर लड़की के पिता ने उसके प्रेमी पर बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने और विवाह का झांसा देने के आरोप में मामला दर्ज कराया था. उस युवक को Police ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जो हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था.
इस बीच 2 अक्टूबर को नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया. उसके प्रेमी को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उसने अपनी प्रेमिका और बच्चे की जान को खतरे की आशंका जताते हुए Police को लिखित सूचना दी. उसकी आशंका सही निकली. 3 अक्टूबर को आरोपी ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी और उसके एक दिन के नवजात की हत्या कर शवों को नदी किनारे दफना दिया था.
शिकायत के बाद थाना प्रभारी विष्णुकांत के नेतृत्व में Police टीम गांव पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया. Tuesday को उसकी निशानदेही पर नदी किनारे गड्ढा खोदकर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव निकाले गए. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि Police मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
मीन राशिफल आज: 8 अक्टूबर को ये रंग और अंक बदल देंगे आपकी किस्मत!
हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में लैंडस्लाइड की चपेट में बस, 15 लोगों की मौत
राशन कार्ड वालों के लिए जरूरी खबर: इस तारीख से पहले करा लें ये काम, वरना बंद हो जाएगा मुफ्त राशन!
Mahindra Thar: जानें क्यों यह SUV हर किसी के लिए नहीं है
'मुर्गी चोर से मिलने आ रहे हैं अखिलेश!' आजम खान का तंज भरा बयान वायरल