Next Story
Newszop

इलैयाराजा राष्ट्रीय रक्षा कोष में संगीत कार्यक्रम की फीस और एक महीने का वेतन देंगे

Send Push

चेन्नई, 10 मई . देश के मशहूर संगीत निर्देशक और सांसद इलैयाराजा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह अपने संगीत कार्यक्रम की फीस और एक महीने का वेतन राष्ट्रीय रक्षा कोष में देंगे.

शनिवार को एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने बताया, ” इस साल मैंने अपनी पहली सिम्फनी रिकॉर्ड की है जिसका नाम ‘वैलिएंट’ रखा है. हमारे लिए मई का महीना काफी भारी रहा, पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ. जवाबी कार्रवाई के लिए सीमा पर सेना बहादुरी, साहस और दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई है. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे बहादुर, दुश्मनों को उनके घुटनों पर ला देंगे.”

क्रांतिकारी कवि सुब्रमण्यम भरथियार की एक प्रसिद्ध कविता के छंदों का उल्लेख करते हुए संगीत निर्देशक ने कहा, “एक गौरवशाली भारतीय और एक सांसद के रूप में मैंने आतंकवाद को मिटाने और हमारी सीमाओं और लोगों की सुरक्षा के लिए देश के बहादुर नायकों के “वीरतापूर्ण” प्रयासों के लिए “राष्ट्रीय रक्षा कोष” में अपने संगीत कार्यक्रम की फीस और एक महीने का वेतन देने का फैसला लिया है. जय हिंद.”

इलैयाराजा की यह घोषणा भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर आई है, जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया गया.

इससे पहले उन्होंने घोषणा कर बताया था कि लंदन के इवेंटिम अपोलो थिएटर में अपनी पहली वेस्टर्न क्लासिकल सिम्फनी प्रस्तुति देंगे.

कार्यक्रम को और भी खास बनाने वाली बात यह है कि इलैयाराजा के साथ इसमें विश्व प्रसिद्ध रॉयल फिलहारमोनिक कॉन्सर्ट ऑर्केस्ट्रा भी शामिल होगा.

इस अवसर पर इलैयाराजा लोकप्रिय गीतों के विशेष ऑर्केस्ट्रा वर्जन को प्रस्तुत करेंगे.

निर्माताओं ने एक नया वीडियो जारी किया था, जिसमें इलैयाराजा की पहली अंग्रेजी शास्त्रीय सिम्फनी ‘वैलिएंट’ के निर्माण की झलक दिखाई गई थी.

सिम्फनी को रॉयल स्कॉटिश नेशनल ऑर्केस्ट्रा में रिकॉर्ड किया गया था. पोस्ट किए गए वीडियो क्लिप में इलैयाराजा रॉयल स्कॉटिश नेशनल ऑर्केस्ट्रा के संगीतकारों से बात करते दिखाई दिए.

एमटी/जीकेटी

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now