श्रीनगर, 3 सितंबर . कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियों और जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इस भारी बारिश ने आम जनजीवन को भी काफी प्रभावित किया है. कई इलाकों में आई आपदाओं ने सड़क संपर्क से लेकर मकानों और अन्य भवनों को भी नुकसान पहुंचाया है.
इसी बीच संभागीय आयुक्त कश्मीर ने अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर अहम जानकारी शेयर की. पोस्ट में बताया गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 3 सितंबर को दोपहर तक बारिश जारी रहने की संभावना है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदियों, झीलों व अन्य जलाशयों के पास न जाने की सलाह दी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रशासन की फील्ड टीमें मौसम की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए योजनाएं तैयार हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
संभागीय आयुक्त ने आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता के लिए 112 या 6005953255 पर संपर्क करने की सलाह दी है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों, खासकर निचले इलाकों में रहने वालों, से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.
कश्मीर में बीते कुछ घंटों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, Wednesday की सुबह 8:58 बजे (आईएसटी) तक श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है. तापमान 15-18 डिग्री सेल्सियस के बीच है और उच्च नमी के कारण मौसम ठंडा और नम बना हुआ है. बादल छाए रहने और कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.
गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की चेतावनी दी है, जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.
मौसम विभाग की तरफ से लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे मौसम संबंधी अपडेट्स के लिए स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की जानकारी पर ध्यान दें. बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित रहें.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
निक के गाने पर प्रियंका को एतराज, प्यारी सी नोंक झोंक का वीडियो वायरल
सास-दादी-नानी` डिलीवरी के बाद महिलाओं को गोंद के लड्डू क्यों खिलाती है? वजह चौका देगी
मुंबई में रहने वाले सभी मराठी, नए BJP अध्यक्ष अमित साटम ने हिंदी-मराठी विवाद पर दे दिया बड़ा मैसेज, जानें क्या कहा?
'पंचायत' में विधायक के सहयोगी रहे छुट्टन यानी गौरव सिंह बोले- मुझे ऐक्टिंग की एबीसीडी नहीं आती थी
18 अक्टूबर को धर्मशाला में होगा रेसलिंग का आयोजन, देशभर से आएंगे करीब 40 रेसलर्स