मुंबई, 14 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस के जरिए पाकिस्तान को भारतीय सेना की ताकत दिखाई. उस झूठे दावे की भी हवा निकाल दी जिसमें कहा गया था कि उसने फ्रंटलाइन एयरबेस को तबाह कर दिया है. एक्सपर्ट इसे पीएम मोदी का पड़ोसी मुल्क को दिया करारा जवाब बताते हैं.
कैप्टन (सेवानिवृत्त) डॉ. सुरेश वंजारी ने कहा कि पाकिस्तान के उधमपुर में हमारे एयरबेस को नष्ट करने की बात भी झूठी साबित हुई है.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कैप्टन (सेवानिवृत्त) डॉ. सुरेश वंजारी ने कहा कि मुझे याद है कि 1965 के युद्ध में भी पाकिस्तान ने झूठ बोला था कि उन्होंने हमारे 10 लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए हैं, लेकिन यह गलत था. मुझे लगता है कि उन्होंने सिर्फ एक को नष्ट किया था. वह भी नष्ट नहीं हुआ था. इस बार भी आदमपुर एयरबेस को नष्ट करने की बात झूठी निकली है. पाकिस्तान हर बार की तरह इस बार भी झूठ बोल रहा है.
भारत-पाकिस्तान तनाव में अमेरिकी हस्तक्षेप पर उन्होंने कहा कि दरअसल, अमेरिका पाकिस्तान का समर्थक रहा है. बीच में डोनाल्ड ट्रंप भी आए और आईएमएफ ने भी पाकिस्तान को फंड मुहैया कराया. अमेरिका चाहता है कि पूरी दुनिया पर उसका ही राज चले. लेकिन ये विकसित भारत है, हमारे पास अच्छे लड़ाकू विमान और अच्छी तकनीक है. हम पीछे हटने वालों में नहीं हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भी पाकिस्तान को साफ बता दिया है कि अब अगर बात होगी तो आतंक और पीओके पर ही होगी.
वहीं, रक्षा विशेषज्ञ एवं सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी कमोडोर जी.जे. सिंह ने कहा कि आदमपुर एयरबेस हमारा फ्रंट लाइन एयरबेस है. पाकिस्तान ने प्रचारित किया कि उन्होंने इस एयरबेस को नष्ट किया, इस पर हमारे प्रधानमंत्री उस बेस पर उतरे और दिखाया कि कुछ नहीं बिगड़ा है. सैनिकों से मिलना, उनके बीच खड़ा होना और उनका हौसला बढ़ाना बहुत बड़ी बात है. आप सैनिकों के मनोबल की बढ़ोतरी की कल्पना नहीं कर सकते.
बता दें कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शानदार सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जवानों का ‘जोश’ काफी ‘हाई’ नजर आया.
खास बात यह है कि पीएम मोदी ऐसे वक्त में आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जब पाकिस्तान दुनिया भर में लगातार झूठा नैरेटिव फैला रहा है कि उसने अपने हमले में भारत के पंजाब के आदमपुर एयरबेस को ध्वस्त कर दिया है और उसे भारी नुकसान भी पहुंचाया है.
–
एएसएच/केआर
You may also like
जब जलजले से तुर्की बन गया था खंडहर तब भारत ने बढ़ाया था मदद का हाथ, अब एहसान नहीं मानने वाले को ऐसे जनता देगी आर्थिक चोट
नील ने पापा नितिन मुकेश संग गाया 'जीना यहां मरना यहां' सॉन्ग, जैकलीन और बोमन ने भी दिया साथ
आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग वार्षिक अपडेट के पूरा होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा
'हाईकोर्ट के कई न्यायाधीश लेते हैं अनावश्यक ब्रेक', झारखंड से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
देशभक्ति का असर, तुर्की-अजरबैजान ट्रिप की बुकिंग में गिरावट; MakeMyTrip पर 250% तक बढ़ा कैंसलेशन