वेरावल, 6 अक्टूबर . Gujarat के वेरावल शहर के खारवाड इलाके में Sunday देर रात आजाद चौक पर एक तीन मंजिला जर्जर इमारत अचानक ढह गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं.
मृतकों में दिनेश प्रेमजी जंगी (34 वर्ष), उनकी मां देवकीबेन शंकरभाई सुयानी और उनकी बेटी जशोदाबेन शंकरभाई सुयानी शामिल हैं.
हादसा उस समय हुआ जब नवरात्रि के चलते इलाके में लोग सड़कों पर घूम रहे थे. दिनेश अपनी मां और बेटी के साथ बाइक पर इमारत के पास खड़े थे, तभी इमारत ढह गई और तीनों मलबे में दब गए. हादसे में दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां और बेटी को मलबे से निकाला गया, लेकिन उनकी भी जान नहीं बचाई जा सकी. दो अन्य लोगों को मलबे से जीवित निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय Police, नगर पालिका और खारवाड समुदाय के युवाओं ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. यह अभियान सुबह 4:30 बजे तक चला, जिसमें मलबे से तीन शव और दो घायलों को निकाला गया. Police के अनुसार, यह इमारत करीब 80 साल पुरानी थी और लंबे समय से जर्जर हालत में थी. इसके बावजूद इसमें कोई मरम्मत नहीं की गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
हादसे की खबर फैलते ही खारवाड और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जर्जर इमारतों की जांच और सुरक्षा उपायों को लागू करने की मांग की है. Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इमारत के मालिक से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से ऐसी पुरानी और कमजोर इमारतों के आसपास सावधानी बरतने की अपील की है.
–
एसएचके/एएस
You may also like
जम्मू-कश्मीर के बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित किसानों को पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त अग्रिम जारी
Post Office Scheme: मैच्योरिटी पर करीब 41.35 लाख रुपए पाने के लिए हर साल करें इतना निवेश
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
Attack On BJP MP Khagen Murmu: बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमले के मामले में लोकसभा सचिवालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा, आठ लोगों पर केस दर्ज
बिहार चुनाव के लिए राजेश राम और अल्लावरु की दिल्ली में अहम बैठक, पक रही है खिचड़ी