रायपुर, 19 अप्रैल . फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के विवादित जातिसूचक बयान पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जाति, संप्रदाय के नाम पर विद्वेष फैलाना चाहते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
दरअसल, यह विवाद बुधवार को तब शुरू हुआ जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद शर्मनाक बात लिखी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी आलोचना की. विवाद बढ़ने के बाद शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने इस टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी.
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के जातिसूचक विवादित टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “कुछ लोग ऐसे हैं, जो देश में जाति-संप्रदाय के नाम पर विद्वेष फैलाना चाहते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए. सभी को समझना चाहिए कि अगर भारत में रहना है तो भारत के साथ चलना पड़ेगा.”
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हिंसा को घेरते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “जिस राज्य में वहां का बहुसंख्यक समाज सुरक्षित नहीं हो. चुन-चुनकर लोगों को मारा जाए, हत्या की जाए और अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिले तो सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.”
वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर भाजपा सांसद ने कहा, “वक्फ संशोधन अधिनियम को हमारे मुस्लिम भाइयों को भी समझने की आवश्यकता है. वक्फ संशोधन अधिनियम के माध्यम से गरीब मुस्लिम परिवारों का उत्थान होगा. उनके शिक्षा, स्वास्थ्य और मकान की व्यवस्था होगी. वक्फ का पैसा जो गिने-चुने लोग खा रहे थे, वो सभी में बंटेगा और उनका विकास होगा. इसके बाद एक देश, एक चुनाव को लेकर पूरे देश में जन जागरण होगा. जो चीजें देश की हित में है, उसके बारे में बताया जाएगा.”
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
हमास के हत्यारों के आगे सरेंडर नहीं करेंगे... नेतन्याहू ने गाजा में जंग जारी रखने की खाई कसम, ईरान के परमाणु बम पर कही ये बात
Kesari Chapter 2 Box Office: दूसरे दिन अक्षय और माधवन की फिल्म ने लगाई छलांग', कमा डाले इतने करोड़ रुपये
मनोविकार ग्रस्त नेता का सत्ता में आना खतरनाक!
Fourth House of Horoscope : आपके भाग्य में भूमि, भवन, वाहन का सुख है या नहीं, जानें जन्मकुण्डली के इस भाव से
Success Story: 78 साल की दादी बनाती हैं बच्चों के लिए लंगोट और मोजे, आज विदेशों में फैला कारोबार