New Delhi, 2 नवंबर . रूस और यूक्रेन के बीच तनाव जारी है. रूस ने Saturday को फिर से यूक्रेन पर हमला किया. इस हमले में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है.
रूसी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि Saturday रात से Sunday सुबह तक यूक्रेन पर रूस ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. इस हमले में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई और हजारों घरों की बिजली गुल हो गई.
क्षेत्रीय अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में मुख्य रूप से यूक्रेन के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों को निशाना बनाया गया और एक दर्जन लोग घायल हो गए. बता दें कि यूक्रेन पर यह हमला तब हुआ है, जब रूस ने युद्ध रोकने के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार करने से मना कर दिया.
रूस ने यूक्रेन के एनर्जी ग्रिड पर अटैक करने के साथ जमीनी स्तर पर हमले को आगे बढ़ाया है. रूस के इन हमलों को लेकर घेरते हुए कीव ने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि मास्को शांति में रुचि नहीं रखता है. यूक्रेन के महाभियोजक के कार्यालय ने टेलीग्राम पर कहा, “रूसी सेना ने निप्रॉपेट्रोस और ओडेसा क्षेत्रों पर हमला किया. दो बच्चों सहित छह लोग मारे गए.”
रूस के हमले में मारे गए बच्चों में एक की उम्र 11 साल और दूसरे की उम्र 14 साल है. रूस के इस हमले के बाद करीब 58 हजार घरों में अंधेरा छा गया.
हालांकि, रूस ने हमले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उसने नागरिकों को निशाना बनाने के आरोप से साफ इनकार कर दिया है. वहीं, कीव का कहना है कि हमलों का मुख्य उद्देश्य उसकी नागरिक आबादी को कमजोर करना है.
क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि Sunday तड़के रूस के काला सागर बंदरगाह तुआप्से पर यूक्रेनी ड्रोन से हमला किया गया. इस हमले में एक तेल टैंकर में आग लग गई और बंदरगाह के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा.
–
केके/डीकेपी
You may also like

रोटीˈ के ये टोटके कर देंगे आप को मालामाल, आप भी रहते हैं परेशान तो आजमाएं यह टोटके﹒

वाह शैम्पी वाह, सेफ्टी पिन से बना दिए ऐसे झुमके देखकर हैरान हुए यूजर्स, सीख लें ये वायरल हैक, VIDEO

यदिˈ आप भी रेस्टोरेंट में शौक से खाते हैं तंदूरी रोटी तो संभल जाए, इसकी सच्चाई डराने वाली है﹒

Goodbye Simple Blouse! आज़माएं हॉल्टर, स्ट्रैपलेस और कॉर्सेट जैसे 8 डिजाइन, जो आपको देंगे स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक

मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ ये 22 साल के 3 लड़के बन गए दुनिया के सबसे युवा सेल्फ मेड अरबपति




