रांची, 7 नवंबर . Jharkhand के खूंटी जिले में रंजीत महतो नामक शख्स की एक हफ्ते पहले हुई हत्या मामले का Police ने खुलासा किया. इस मामले में Police ने उसकी पहली पत्नी सुगी देवी और उसके भांजे सोनू महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Police के अनुसार, यह हत्या पारिवारिक रंजिश और दूसरी शादी से उपजे विवाद के कारण की गई थी. खूंटी जिले के डहुपिड़ी के पास कदमा तालाब किनारे 31 अक्टूबर को एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. अगले दिन शव की पहचान रांची के सोनाहातू निवासी रंजीत महतो के रूप में हुई. वह खूंटी शहर के गिरजाटोली, महावीर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था.
एसडीपीओ वरुण कुमार रजक ने Friday को बताया कि रंजीत की हत्या के पीछे उसकी दूसरी शादी मुख्य कारण बनी. उसने रेणु देवी नामक महिला से दूसरा विवाह किया था, जिससे उसकी पहली पत्नी सुगी देवी नाराज थी. इसी रंजिश में उसने अपने भांजे सोनू महतो और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची.
जांच के बाद Police ने खूंटी के डहुगुटू निवासी सुगी देवी और अमृतपुर निवासी सोनू महतो को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया.
एसडीपीओ ने बताया कि सोनू महतो का आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर Police ने हत्या में प्रयुक्त भुजाली, पेट्रोल की बोतल और घटना के दौरान पहने गए कपड़ों के जले हुए अवशेष बरामद किए.
Police के अनुसार, कपड़ों को साक्ष्य मिटाने के लिए जलाया गया था. इस हत्याकांड का खुलासा एसडीपीओ वरुण कुमार रजक के नेतृत्व में गठित टीम ने किया. टीम में थाना प्रभारी मोहन कुमार, एसआई सीताराम दांगी, आदित्य कुमार, एएसआई अंजना मेरी बाड़ा, तकनीकी शाखा एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. Police इस मामले में शामिल दो अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 8 नवंबर 2025 :आज गणेश चतुर्थी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

नकली मैन्युफैक्चरिंग के मामले में एक गिरफ्तार, तीस लाख का नकली घी समेत अन्य सामान बरामद

(लीड) दिल्ली एटीसी में गड़बड़ी के बाद देशभर में 400 से अधिक उड़ानें प्रभावित, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

कला केवल सौंदर्य नहीं, बल्कि समाज की आत्मा होती है : रीना त्रिपाठी

ट्रेक्टर-ट्राली चोर गिरोह गिरफ्तार, कई जगहों पर की थी चोरी




