भुवनेश्वर, 2 नवंबर . Odisha के मलकानगिरी जिले में Police ने Sunday को हशीश तेल की अवैध तस्करी में शामिल एक गैंग का भंडाफोड़ किया. Police के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मीडिया से बातचीत के दौरान मलकानगिरी के सुपरिटेंडेंट ऑफ Police (एसपी) विनोद पाटिल ने बताया कि Police ने 60 किलो हशीश का तेल जब्त किया है. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए हशीश तेल की मार्केट वैल्यू करीब 8 करोड़ रुपए है.
इस मामले में शामिल 8 अनजान आरोपी क्राइम स्पॉट से भागने में कामयाब हो गए और आठ मोटरसाइकिलें वहीं छोड़ गए, जिन्हें Police ने जब्त कर लिया है.
मलकानगिरी के एसपी ने आगे बताया कि आठों आरोपी ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी हैं.
Police सूत्रों के अनुसार, Sunday को करीब सुबह 11 बजे चित्रकोण्डा थाने की एक टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें खुफिया जानकारी मिली कि आठ व्यक्ति ईएसएसएआर चौक के पास साल के जंगल में आठ मोटरसाइकिलों के साथ इकट्ठा हुए हैं. वे कथित तौर पर पड़ोसी आंध्र प्रदेश से आए एक खरीदार को अवैध तरल गांजा या हशीश की तस्करी करने के इंतजार में थे.
सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची.
मलकानगिरी Police ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि Police वाहन और वर्दीधारी कर्मियों को देखते ही आठ व्यक्ति मौके से अपनी मोटरसाइकिलें और संदिग्ध मादक पदार्थों से भरा एक प्लास्टिक का थैला छोड़कर भाग निकले. गश्ती दल ने अपराधियों का पीछा किया और उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन घने जंगल का फायदा उठाकर वे फरार हो गए.
एसपी पाटिल ने मीडिया को बताया कि हशीश तेल की यह जब्ती मलकानगिरी जिले और पूरे Odisha में इस तरह का पहला मामला है.
उन्होंने यह भी कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा शेयर किए गए डेटा के अनुसार, हशीश तेल की सबसे ज्यादा जब्ती कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल जैसे राज्यों में हुई है.
उन्होंने आगे कहा कि यह Odisha में ऐसा पहला मामला है और देश में एक ही मामले में सबसे बड़ी जब्ती है.
–
पीएसके
You may also like

PNB Vacancy 2025: ये डिग्री पंजाब नेशनल बैंक में दिला सकती है ₹85000 वाली जॉब, ऑफिसर पदों पर 750 वैकेंसी

विधवा महिला अपशगुन होती है,' मनोरम देवी पर राजद सांसद सुरेंद्र यादव की टिप्पणी से भड़कीं जदयू नेत्री पार्वती देवी.

दिल्ली दंगा: मुझपर UAPA के तहत कोई केस नहीं बनता, शिफा उर रहमान ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

भारत बना रहा 1000 परमाणु बमों का बाप!...पूरा पाकिस्तान एक झटके में साफ, अमेरिका ने पहले ही किया था खुलासा

खगड़िया का किंग मेकर होगा' कौन, निर्दलीय पलटेगें बाजी ? क्या कहता है जातीय समीकरण और जनता का मूड ?




