काठमांडू, 3 नवंबर . उत्तर-पूर्वी नेपाल के दोलखा जिले में हिमालय की चोटी यालुंग री पर्वत पर हिमस्खलन की चपेट में आने से कम से कम तीन पर्वतारोहियों, दो नेपाली नागरिक और एक विदेशी की मौत हो गई.
यह घटना Monday सुबह 5,630 मीटर ऊंचे पर्वत के आधार शिविर से लगभग डेढ़ घंटे की पैदल दूरी पर हुई.
मृतक 12 पर्वतारोहियों के एक समूह का हिस्सा थे, जो आधार शिविर से शिखर पर चढ़ने के लिए उतर रहे थे.
दोलखा Police प्रमुख और Police उपाधीक्षक ज्ञान कुमार महतो ने को बताया कि इसी अभियान दल के कुछ पोर्टरों द्वारा पुष्टि की गई है कि इस घटना में दो नेपाली नागरिक और एक विदेशी की मौत हो गई.
चार विदेशी हिमस्खलन में दबे हुए हैं, और पांच अन्य आधार शिविर में लौट आए हैं.
Police ने कहा कि क्षेत्र की दुर्गमता और प्रतिकूल मौसम के कारण वे अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं.
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि एक हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया था, लेकिन खराब मौसम के कारण बचाव अभियान नहीं चल सका.
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, हिमस्खलन गौरीशंकर ग्रामीण नगर पालिका-9 में गौरीशंकर और रोलवालिंग पर्वत श्रृंखलाओं के अंतर्गत यालुंग री क्षेत्र के पास हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि लगातार खराब मौसम के कारण घायलों को हवाई मार्ग से निकालने और लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान नहीं चलाया जा सका.
महतो ने बताया कि Tuesday सुबह बचाव अभियान की योजना बनाई गई है.
दोलखा के मुख्य जिला अधिकारी नारायण प्रसाद रिसाल ने कहा कि लापता पर्वतारोहियों की वास्तविक स्थिति Tuesday को ही स्पष्ट हो पाएगी, जब बचाव दल और सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच जाएंगे.
नेपाल Police, नेपाल सेना, और सशस्त्र Police बल के सुरक्षाकर्मी भी जमीनी रास्ते से घटनास्थल की ओर बढ़ रहे हैं.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

प्रकाश पर्व पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा, देशवासियों के लिए की प्रार्थना

स्कैमर्स के लिए APK लिंक बना 'अलादीन का चिराग', जान लीजिए यह फाइल कैसे करती है काम

Tata Power Project: टाटा को मिलेगी 110000000000 रुपये से पावर, कंपनी इस शहर में शुरू करेगी बड़ा प्रोजेक्ट, क्या है प्लान?

Bank Holiday Today: आज 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर बैंक खुला है या बंद? जानें कहां रहेंगे बैंक बंद

गुरु नानक जयंती के अवसर पर आज बंद रहेगा भारतीय शेयर बाजार




