कोलकाता, 15 सितंबर . एशिया कप में Pakistan पर टीम इंडिया की जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि आतंकवाद का खात्मा जरूरी है, लेकिन खेल नहीं रुक सकता.
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने Monday को पत्रकारों से कहा, “आतंकवाद रुकना चाहिए, यह सबसे जरूरी है, लेकिन खेल नहीं रुक सकता. आतंकवाद का सफाया जरूरी है. चाहे वह किसी भी देश में हो.”
India के प्रदर्शन पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बताया कि वह इससे बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं.
इस मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने Pakistanी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिससे क्रिकेट जगत में बवाल खड़ा हो गया.
मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हमने टीम के साथ मिलकर यह निर्णय लिया था. हम यहां सिर्फ मैच खेलने आए थे. हमने Pakistan को मैच के जरिए जवाब दिया. कुछ चीजें खेल भावना से परे होती हैं. हम यह जीत सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हिस्सा लिया. हम पहगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ हैं.”
भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने से Pakistan क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बौखला गया है. पीसीबी ने इस कदम को ‘खेल भावना के विरुद्ध’ बताते हुए इसकी शिकायत एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) में की है.
India ने Sunday को खेले गए एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की. Pakistan को 127/9 के स्कोर पर रोकने के बाद टीम इंडिया ने महज 15.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. India की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में सर्वाधिक 47 रन बनाए.
टीम इंडिया ग्रुप-ए की अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद है. India ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं. वहीं, Pakistan दो में से एक मुकाबला गंवाकर दूसरे स्थान पर मौजूद है. दोनों ही देशों के सुपर-4 में पहुंचने की प्रबल संभावनाएं हैं.
–
आरएसजी
You may also like
सास-दामाद की 'नाजायज़ मोहब्बत' का खुलासा! वायरल तस्वीरों ने मचाई सनसनी, पत्नी की गई जान
Vastu Tips- बिस्तर पर बैठकर भोजन करना होता हैं वास्तु में अशुभ या शुभ, आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स
RAS Mains Result 2024: आरपीएससी ने जारी किया आरएएस मैंस का परिणाम, 2461 अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू
नोबेल शांति का सम्मान, इसराइल और पाकिस्तान ट्रंप के पक्ष में, जानिए पहले के विवाद
Crime : मालकिन घर में काम करने वाली नाबालिग को चाय पिलाकर करती थी बेहोश, बेटा और उसके दोस्त करते थे दुष्कर्म; 7 महीने बाद...