ग्वालियर: होटल में महिला मित्र के साथ पहुंचे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक लखनऊ का रहने वाला था। वह काम के सिलसिले में ग्वालियर आया था। इस दौरान दिल्ली से उसकी महिला मित्र भी आई थी। दोनों कमरा नंबर 301 में ठहरे थे। युवती ने बताया कि वह जब आई तो युवक शराब पी रहा था। शराब पीने के बाद उसने शक्तिवर्धक कैप्सूल का भी सेवन किया था। शायद मौत की वजह यही रही होगी। पुलिस का कहना है कि पीएम के बाद ही सारी चीजें साफ हो पाएंगी।
लखनऊ का रहने वाला है युवक
दरअसल लखनऊ एनडीए कॉलोनी निवासी 28 साल का युवक हिमांशु हितैषी इंदौर से ग्वालियर आया था। वह थाटीपुर के मयूर मार्केट स्थित होटल मैक्सन के कमरा नंबर 301 में ठहरा था। रात करीब 9 बजे दिल्ली निवासी महिला भी हिमांशु के पास आई थी। उसने पुलिस को बताया जब वह कमरे में दाखिल हुई, तब हिमांशु शराब और दनादन सिगरेट पी रहा था। उसने हिमांशु को ज्यादा शराब पीने से रोका भी था। लेकिन हिमांशु ने उसकी बात नहीं सुनी।
शराब के साथ सेक्स पावर बढ़ाने की गोली ली
महिला ने बताया कि थोडी देर बाद हिमांशु ने शक्तिवर्धक कैप्सूल खाया। फिर उसकी हालत बिगड़ गई। उसने दम घुटने की शिकायत की। कमरे से बाहर लॉबी में आ गया। उससे बैठा नहीं जा रहा था। जमीन पर लेटकर छटपटाने लगा। हिमांशु की हालत देखकर वह घबरा गई।
रात एक बजे अस्पताल ले गई
इसके बाद महिला मित्र ने मदद के लिए होटल स्टाफ को बुलाया। रात एक बजे करीब एंबुलेंस से हिमांशु को अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। वहीं, डॉक्टर भी मौत की वजह को यही मान रहे हैं लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
पुलिस ने शुरू की जांच
थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पराशर ने कहा कि युवक ने शराब के नशे के साथ कैप्सूल का सेवन किया है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के परिवारों को सूचना दी है। इसके साथ ही पुलिस अब घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
You may also like
यहाँ पुलिस में भर्ती होने के लिए लड़कियों को देना होना है अपनी वर्जीनिटी का सबूत ˠ
'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाया पाक, कहा - खुशी को मातम में बदल देंगे और अपने चुने गए समय और स्थान पर बदला...
Salary Hike Calculation : केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले- बल्ले, सैलरी और पेंशन में दुगने से ज्यादा की हुई बढ़ोतरी।। ˠ
थुदारुम: मोहनलाल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Sara Shiksha Abhiyan Bharti 04 Form Online: सर्व शिक्षा अभियान में भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें, जल्द करें अप्लाई ˠ