Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलया के खिलाफ भारतीय टीम का पहला टी20 मैच कैनबरा के मैदान में खेला गया. इस मैदान में ठंड और बारिश दोनों पड़ रही है. लेकिन इन्ही बारिश की वजह से मैच भी रुक-रुक कर होने लगा. जिसकी वजह से दोनों टीम का मैच 20 ओवर का ना होकर 18 ओवर का मैच किया गया. और 3 गेंदबाज को 4 ओवर करने का निर्णय लिया गया है पॉवर प्ले 6 से घटाकर 5.2 का किया गया. Suryakumar Yadav ने इस मैच में एक मुकाम हासिल कर लिया है.
मैच शुरू हुई और ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने फिर शॉट खेलकर तेज शुरुआत दिलाई. लेकिन वह ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके और जल्द ही भारत को 35 रन के स्कोर अभिषेक के रूप में झटका लगा. वह 13 गेंद में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
6 6 4 4 4…Suryakumar Yadav ने छक्के मारकर रचा इतिहासपहले टी20 मैच में अभिषेक के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद उन पर पूरा दबाव था बल्ले रन निकलने का सबको बेसब्री से इन्तजार था. हु भी वैसा ही गिल का साथ देने पहुंचे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का इस बार बल्ला खूब चला. बारिश से प्रभवित इस मैच गिल के साथ मिलकर साझेदारी की और मौके पर चौके-छक्के भी कूटे. उन्होंने इस मैच में अपने टी20 करियर का 150वां छक्का पूरा किया.
छक्का मारते ही उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया. Suryakumar Yadav भारत के तरफ से सबसे ज्यादा छक्का मारने में वह रोहित के बाद दूसरे बल्लेबाज बने. सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया में अपने इस रिकॉर्ड को बना डाला. वही वह दुनिया के पांचवे नंबर पर है सबसे ज्यादा छक्का कूटने में पहले नंबर खुद रोहित शर्मा है.
दुनिया में इन 5 बल्लेबाज ने ठोके सबसे ज्यादा छक्केसूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस पारी में अब 3 चौका और 2 छक्का मारकर 24 गेंद में 39 रन बनाकर अभी खेल रहे है. वही वह पांचवे नंबर पर 150 छक्के के साथ बने हुए. इस लिस्ट में सूर्या अभी और आगे तक जा सकते है वही रोहित नंबर 1 पर संन्यास के बाद बने हुए है. आइये देखे किसने कितने छक्के लगाये है. बता दें, मार्टिन गप्टिल संन्यास ले चुके है वही बटलर भी इस रेस में बने हुए है.
Milestone unlocked 🔓
— BCCI (@BCCI) October 29, 2025
1️⃣5️⃣0️⃣ sixes and counting for Captain @surya_14kumar in T20Is 🔥
Updates ▶️ https://t.co/VE4FvHCa1u#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/wyLphOxwII
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 150+ छक्के
205 रोहित शर्मा
187 मुहम्मद वसीम
173 मार्टिन गुप्टिल
172 जोस बटलर
150 सूर्यकुमार यादव
You may also like

भारत का तुर्की को करारा जवाब, अंकारा के राष्ट्रीय दिवस समारोह से बनाई दूरी, पाक के दोस्त की चौतरफा घेराबंदी

Bihar Election 2025: पटना में पहले चरण के चुनाव की 'होम वोटिंग' शुरू हुई, कल होगा समापन

समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन 31 को

आदिवासी युवाओं पर बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा का पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां बंद सफल: बाबूलाल

शिक्षकों की मांगों को सरकार से कराएंगे पूरा : विधायक





