“सरोजिनी के कपड़े बड़ी सस्ती पहनती हो…” – दिल्ली वालों के लिए यह लाइन किसी ताने से कम और कॉम्प्लिमेंट से ज्यादा है। दिल्ली को अगर फैशन की राजधानी कहा जाता है, तो उसकी वजह यहां के महंगे-महंगे मॉल नहीं, बल्कि वो सस्ते और लाजवाब बाजार हैं, जहां आपको एक से बढ़कर एक ट्रेंडी और स्टाइलिश कपड़े मिल जाते हैं।
लेकिन, क्या हो अगर आपको यह पता चले कि दिल्ली में कुछ बाजार ऐसे भी हैं जहां कपड़े ‘पीस’ (piece) के हिसाब से नहीं, बल्कि किलो (Kilo) के भाव में मिलते हैं! जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। बिल्कुल वैसे ही जैसे आप सब्जी या फल खरीदते हैं, वैसे ही आप यहां ज़ारा (Zara), H&M, और फॉरएवर 21 जैसे बड़े-बड़े ब्रांड्स के कपड़े तौल कर खरीद सकते हैं।
यहां एक जैकेट या जींस आपको सिर्फ 200-300 रुपये में पड़ सकती है! तो चलिए, जानते हैं दिल्ली के इन गुप्त खजानों के बारे में।
कहां हैं ये ‘किलो मार्केट’?
दिल्ली में कई जगहों पर कपड़ों के ये अनोखे बाजार लगते हैं, लेकिन दो सबसे मशहूर ठिकाने ये हैं:
कैसे काम करता है यह बाजार?
- यहां कपड़े बड़े-बड़े ढेरों में पड़े होते हैं।
- आप अपनी पसंद के कपड़े उठाते हैं और उन्हें एक थैले में डालते हैं।
- काउंटर पर जाकर, आपके थैले को वजन करने वाली मशीन पर रखा जाता है।
- कीमत वजन के हिसाब से तय होती है, जैसे 200 रुपये किलो या 300 रुपये किलो।
खरीदारी से पहले इन बातों का रखें ध्यान:
- सब्र है सबसे जरूरी: यहां आपको शॉपिंग के लिए काफी वक्त और सब्र लेकर जाना होगा। अच्छे कपड़े ढूंढने में मेहनत लगती है।
- कपड़ों को अच्छी तरह चेक करें: यह एक्सपोर्ट का माल होता है, इसलिए किसी कपड़े में कोई छोटा-मोटा दाग, कटा हुआ, या बटन टूटा हुआ हो सकता है। खरीदने से पहले अच्छी तरह जांच लें।
- ट्रायल रूम की उम्मीद न करें: इन बाजारों में ट्रायल रूम की सुविधा नहीं होती, इसलिए अपने साइज का अंदाजा पहले से ही रखें।
यह बाजार उन सभी लोगों के लिए एक जन्नत है जो कम बजट में ब्रांडेड और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। तो अगली बार जब आपका शॉपिंग का मन करे, तो मॉल को छोड़कर दिल्ली के इन अनोखे किलो बाजारों का चक्कर जरूर लगाएं। क्या पता, आपको भी अपने लिए कोई खजाना मिल जाए!
You may also like
99% लोग नहीं जानते कि गुड़ को अंग्रेजी में क्या कहते हैं`
Cloud Burst In Chamoli And Rudraprayag : उत्तराखंड के चमोली और रुद्रप्रयाग में बादल फटा, भारी नुकसान, राहत का काम जारी, डराने वाले हालात
Monsoon 2025: देश में इस बार बरसा रिकार्ड तोड़ मानसून! 49 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, कई राज्यों में औसत से कई गुना ज्यादा बारिश
Political Update: राजस्थान विधानसभा की सर्वदलीय बैठक का कांग्रेस ने किया बायकॉट, BJP बोली - 'खुलकर सामने आई आपसी कलह'
राजस्थान SI भर्ती 2021 रद्द: हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, छात्रों में खुशी की लहर