कानपुर में दहेज न मिलने से नाराज एक नवविवाहिता को कथित तौर पर एक कमरे में बंद कर दिया गया और वहां एक जहरीला सांप भी छोड़ दिया गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार जहरीले सांप के काटने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई, लेकिन परिवार ने उसकी कोई मदद नहीं की। आखिरकार उसकी बहन के हस्तक्षेप के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।
पीड़िता की ससुराल वालों ने नहीं की मददरिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 18 सितंबर को शहर के कर्नलगंज में हुई। महिला की बहन रिजवाना ने बताया कि रेशमा को कमरे में बंद कर दिया गया और नाले के रास्ते सांप को छोड़ दिया गया। देर रात सांप ने रेशमा के पैर में डस लिया। वह दर्द से चीखी, लेकिन परिवार के सदस्यों ने दरवाजा नहीं खोला और बाहर खड़े होकर हंसते रहे।
किसी तरह, रेशमा ने रिजवाना से फोन पर संपर्क किया। वहां पहुँचने पर, रिजवाना ने उसे गंभीर हालत में पाया और उसे अस्पताल ले गई, जहां उसे तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया। रिजवाना ने बताया कि 19 मार्च, 2021 को रेशमा की शाहनवाज से शादी के कुछ समय बाद ही समस्याएं शुरू हो गईं।
शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर उसे ताने और परेशान करने लगे थे। कुछ समय पहले महिला के परिवार ने डेढ़ लाख रुपये दिए थे, लेकिन पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर विवाद और बढ़ गया। रिजवाना की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शाहनवाज, उसके माता-पिता, बड़े भाई, बहन और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन आरोपों में गैर इरादतन हत्या का प्रयास भी शामिल है।
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के अमरोहा से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा कथित तौर पर तेजाब पीने के लिए मजबूर किए जाने के बाद 23 साल की एक महिला की मौत हो गई थी। पीड़िता की पहचान गुलफिजा के रूप में हुई थी। गुलफिजा की शादी लगभग एक साल पहले डिडौली थाना क्षेत्र के कालाखेड़ा गांव में परवेज से हुई थी।
You may also like
'आई लव मोहम्मद' के बैनर को लेकर विवाद और एफ़आईआर, कई शहरों में प्रदर्शन
Rajasthan: भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री भजननलाल का बड़ा एक्शन, दे दिए हैं ये निदेश
आयरलैंड में सजे असम के सांस्कृतिक रंग, कविताओं से महकी शाम
2008 Jaipur Blast: हाईकोर्ट ने आरोपियों की उम्रकैद की सजा में नहीं किया कोई बदलाव, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई
PAK vs SL Highlights: हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज के दम पर श्रीलंका को रौंदा, जीत के साथ पाकिस्तान की फाइनल की उम्मीदें अभी भी जिंदा, Video