अगली ख़बर
Newszop

Creta की बादशाहत को चुनौती! 2026 में आ रही हैं 3 नई 'Killer' SUVs

Send Push

अगले कुछ सालों में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में काफी हलचल देखने को मिलेगी. इस सेगमेंट के मॉडलों को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया का फायदा उठाते हुए, वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट की हुंडई क्रेटा, जो पिछले एक दशक से एक बेंचमार्क रही है उसको टक्कर देने के लिए कई कारें लॉन्च करने वाली हैं.

2026 में , किआ और रेनॉल्ट अपनी मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही हैं. टाटा के मामले में नई सिएरा इस सेगमेंट में पहले से मौजूद कर्व के साथ आएगी, जबकि रेनॉल्ट नई जनरेशन की डस्टर के साथ वापसी करने का प्लान कर रही है. दूसरी ओर, किआ दूसरी जनरेशन की सेल्टोस को लॉन्च करने की योजना बना रही है क्योंकि मौजूदा मॉडल सात साल से ज्यादा टाइम से मार्केट में है और इस बीच इसमें कुछ अपडेट भी हुए हैं.चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Tata Sierra

2026 की शुरुआत में, टाटा सिएरा को एक बिल्कुल नए लुक वो भी पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में लॉन्च करेगी. इसे दो बैटरी ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा और एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 500 किमी से ज़्यादा होने का दावा किया गया है. इलेक्ट्रिक वाहन के लॉन्च के बाद के महीनों में इसका ICE वेरिएंट भी आएगा और इसमें एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 2.0 लीटर डीजल इंजन होगा.

New-Gen Kia Seltos

कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी दूसरी जनरेशन की सेल्टोस लगभग 2026 की पहली छमाही में डीलरशिप पर पहुंच जाएगी, जिसमें ढेर सारे कॉस्मेटिक बदलाव और एक नया केबिन होगा. इसके एक्सटीरियर में नए डिजाइन वाले हेडलैंप, डीआरएल और बंपर के साथ-साथ नए टेल लैंप और अलॉय व्हील्स मिलेंगे, जबकि केबिन के अंदर नए फीचर्स होंगे.

नई Renault Duster

डस्टर नेमप्लेट की वापसी अगले साल की शुरुआत में होगी और ये नई वैश्विक डस्टर पर बेस्ड होगी. ये पूरी तरह से CMF-B आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी और इसका एक निसान वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा. शुरुआत में कम से कम दो पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है और इसके बाद एक हाइब्रिड इंजन भी इसमें शामिल हो सकता है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें